RBI दे रहा 40 लाख रुपये का इनाम, 15 नवंबर के पहले कराएं रजिस्ट्रेशन
मनी
डिजिटल पेमेंट को और अच्छे तरीके से सुरक्षित बनाने के लिए RBI वैश्विक हैकथॉन का आयोजन किया है. इस आयोजन से लोग 40 लाख रूपए तक जीत सकते है.
आरबीआई (RBI) ने इस हैकाथॉन की घोषणा करते हुए कहा कि डिजिटल भुगतान को अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाना इसकी विषयवस्तु रखी गई है. हार्बिंजर 2021' (HARBINGER 2021) नामक इस हैकाथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर से शुरू होगा.
केंद्रीय बैंक ने कहा कि हैकथॉन में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को डिजिटल भुगतान की पहुंच वंचित तबके तक करने, भुगतान को सरल बनाने एवं इससे जुड़े अनुभव को बेहतर करने के साथ ही डिजिटल भुगतान को अधिक सुरक्षित बनाने से जुड़़े मुद्दों की पहचान करने के साथ उनके समाधान पेश करने होंगे।
ऐसे होगा चयन
1 छोटे टिकट नकद लेनदेन को डिजिटल मोड में बदलने के लिए, उपयोग को आसान, गैर-मोबाइल डिजिटल भुगतान समाधान।
2 बिना कॉन्टेक्ट के रिटेल पेमेंट को बेहतर करनाष
3 डिजिटल पेमेंट में ऑथेन्टिकेशन मैकेनिज्म का दूसरे और तरीके निकालना
4 डिजिटल पेमेंट फ्रॉड और धोखाधड़ी को पता लगाने के लिए सोशल मीडिया एनालिसिस मॉनिटरिंग टूल बनाना.
-इसमें विजेता को 40 लाख रुपये और उपविजेता को 20 लाख रुपये मिलेंगे। हैकाथॉन के लिए रजिस्ट्रेशन 15 नवंबर 2021 से शुरू हो रहा है।
-एक ज्यूरी हरेक वर्ग में विजेताओं का चयन करेगी. पहला स्थान पाने वाले को 40 लाख रुपये दिए जाएंगे जबकि, दूसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 20 लाख रुपये का इनाम मिलेगा.