बिज़नेस

Raj Subramaniam: कौन है राज सुब्रमण्यम जिन्हे FedEX ने अपना CEO बनाया है

Raj Subramaniam: कौन है राज सुब्रमण्यम जिन्हे FedEX ने अपना CEO बनाया है
x
Raj Subramaniam: राज सुब्रमण्यम का नाता केरल के तिरुवंतपुरम से है, वह वर्तमान में टेनिसी के मेम्फिस में रहते हैं.

Raj Subramaniam: दुनिया की बड़ी कंपनियों में भारतीय सीईओ का दबदबा है. चाहे गूगल हो या माइक्रोसॉफ्ट सभी टॉप कंपनियों में भारतीय मूल के अधिकारीयों के हाथ में उन कंपनियों की कमान है. अब FedEX ने भी अपना नया सीईओ एक इंडियन को चुना है. केरल के तिरुवंतपुरम से नाता रखने वाले राज सुब्रमण्यम अब दुनिया की सबसे बड़ी कुरियर कंपनी FedEX के CEO बन गए हैं.

इससे पहले फ़ेडेक्स के सीईओ W. Smith थे अब राज सुब्रमण्यम उनकी जगह लेंगे। स्मिथ एक जून से अपना पद छोड़ देंगे और फ़ेडेक्स को नया भारतीय सीईओ मिल जाएगा। बता दें की फ़ेडेक्स एक अमेरिकी कंपनी है जो साल 1971 से शुरू हुई और आज दुनिया की सबसे बड़ी कुरियर कंपनी है।

W.Smith FedEX के फाउंडर हैं

राज सुब्रमण्यम जिन W. Smith की जगह लेंगे वह फ़ेडेक्स के सीईओ और फाउंडर है. कंपनी की नींव स्मिथ ने ही रखी थी. सीईओ पद से इस्तीफा देने पर स्मिथ ने कहा- जन हम आगे की तरफ देख्नते हैं तो इस बात का संतोष है कि राज सुब्रमण्यम की क्षमता का लीडर फ़ेडेक्स को सफल भविष्य में ले जाएगा। फेड्रिक डब्लू स्मिथ 1 जून के बाद कंपनी के एक्सिक्यूटिव चेयरमैन की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं सीईओ पद छोड़ने के बाद स्मिथ बोर्ड के कामकाज के साथ वैश्विक महत्त्व के मसलों पर ध्यान देंगे।

कौन हैं राज सुब्रमण्यम

सुब्रमण्यम भारत के केरल राज्य के तिरिवंतपुरम से संबंध रखते हैं. वर्तमान में वह अमेरिका के टेनेसी के मेम्फिस में रहते हैं. उन्होंने IIT-Mumbai से केमिकल इंजीनियरिंग की पढाई की है. बाद में सायराक्यूज यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में मास्टर की डिग्री ली थी. इसके बाद अमेरिका के टेक्सास से उन्होंने MBA किया था.

सुब्रमण्यम साल 2020 में FedEX के बोर्ड में शामिल किए गए थे. और अब कंपनी के सीईओ बन गए हैं. कंपनी का कहना है कि राज सुब्रमण्यम बोर्ड मेंबर रहते हुए सीईओ का पदभार संभालेंगे। प्रेसिडेंट और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर राज सुब्रमण्यम फ़ेडेक्स एक्सप्रेस के प्रेसिडेंट और सीईओ थे.

Next Story