बिज़नेस

Public Provident Fund Account Big Alert April 2023: PPF Scheme को लेकर आई गुड न्यूज़, केंद्र सरकार दे रही पूरे ₹42 लाख, अकॉउंट में आएगा पैसा

Public Provident Fund Account Big Alert April 2023: PPF Scheme को लेकर आई गुड न्यूज़, केंद्र सरकार दे रही पूरे ₹42 लाख, अकॉउंट में आएगा पैसा
x
Public Provident Fund Account Big Alert April 2023: पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) में पैसा लगाने लगाने वालो की मौज आ गई है.

Public Provident Fund Account Big Alert April 2023: पीपीएफ स्कीम (PPF Scheme) में पैसा लगाने लगाने वालो की मौज आ गई है. अगर आपने PPF Scheme में पैसा लगाया है तो सरकार (central government) आपको पूरे 42 लाख रुपये दे रही है. ये एक सरकारी स्कीम है. जिसमे पैसा लगाने के बाद आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित है.

PPF Scheme एक लांग टर्म बिजनेस करता है. इसमें हर साल 1.5 लाख रुपये तक का निवेश कर सकते हैं. बाजार में उतार-चढ़ाव हो इसका असर PPF Scheme में नहीं पड़ता है.

ऐसे मिलेंगे पैसा

PPF Scheme में हर महीने 5000 रुपये का निवेश करते हैं. तो आपका पूरे साल का निवेश 60,000 रुपये हो जाएगा. अगर आप इसको 15 साल के लिए लगाते हैं तो मैच्योरिटी पर आपका पैसा 16,27,284 होगा. अगर अगर आप डिपॉजिट को 5-5 साल के टर्म में अगले 10 साल के लिए बढ़ाते हैं, तो 25 साल बाद आपका फंड करीब 42 लाख (41,57,566 रुपये) हो जाएगा. इसमें आपका कंट्रीब्‍यूशन 15,12,500 रुपये और ब्‍याज से इनकम 26,45,066 रुपये होगी. आप मिनिमम 500 रुपये से निवेश करना शुरू कर सकते हैं. आप इसको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या फिर बैंक कहीं से भी ओपन करा सकते हैं. 1 जनवरी 2023 के बाद से सरकार इस स्कीम में 7.1 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रही है और पीपीएफ स्कीम की मैच्योरिटी 15 साल में होती है.


Next Story