बिज़नेस

Post Office Savings Bank Account ATM Card: पोस्ट ऑफिस से लेना चाहते है एटीएम कार्ड तो इस तरह करे अप्लाई, जानिए!

Post Office Savings Bank Account ATM Card: पोस्ट ऑफिस से लेना चाहते है एटीएम कार्ड तो इस तरह करे अप्लाई, जानिए!
x

पोस्ट ऑफिस एटीएम कार्ड 

Post Office के ATM Card के लिए आप घर बैठे आसानी से अप्लाई कर सकते है.

Post Office Savings Bank Account ATM Card: अगर आपका खाता पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स बैंक अकाउंट (Post Office Savings Bank Account) में है तो आपके लिए ATM CARD बहुत जरूरी है. इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है. जिसके जरिये आपको ATM CARD के साथ चेक बुक भी मिल जाएगी.

बता दे की पोस्ट ऑफिस से ATM CARD प्राप्त करने के लिए आपको RICT-CBS ब्रांच में जाकर आवेदन करना होगा. आज हम आपको बताते है की कैसे आप पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स बैंक अकाउंट का ATM CARD पाने के लिए आवेदन कर सकते है.

ये है प्रोसेस

1. अगर आपको Post Office Savings Bank Account में ATM कार्ड चाहिए तो इसके लिए आपको एटीएम फॉर्म जिससे आपको इंटरनेट, मोबाइल, SMS बैंकिंग सेवा का अनुरोध करना होगा. इसके साथ ही आपको अपना पासबुक भी जमा करना होगा.

2. इसके बाद जीडीएस इस फॉर्म की जांच करेगा और जमा की गई पासबुक पर एसबी-28 रसीद जारी होगी.

3. इसके बाद इस फॉर्म को संबंधित जीडीएस बीओ जर्नल या बीओ डेली अकाउंट के पास भेजेगा.

4. संबंधित पोस्ट ऑफिस तक पासबुक पहुंचने के बाद पोस्ट मास्टर ATM कार्ड यूजर की सारी जांच करेगा.

5. इसके बाद पोस्ट मास्टर ग्राहक का ATM Card जारी कर देगा.

6. अगर जांच में वह व्यक्ति सही और पात्र निकलेगा एसपीएम एसबी ATM Card को गार्ड फाइल में रख लेगा.

7. इसके बाद ATM Card जारी करने की तारीख लिखने के बाद register में पोस्ट मास्टर साइन करेगा.

8. इसके बाद ATM Card को जीडीएस बीपीएम के पास भेजा जाएगा.

9. उसके बाद आप RICT-CBS ब्रांच जहां से आपने इस ATM Card को प्राप्त किया था उसे आप वहां से ले सकते हैं. इसके साथ ही आपो पासबुक भी दे दिया जाएगा.

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Shashank Dwivedi | रीवा रियासत

Next Story