बिज़नेस

Post Office Latest Scheme December 2022: मात्र ₹417 में मिल रहा ₹10000000

Post Office Latest Scheme December 2022: मात्र ₹417 में मिल रहा ₹10000000
x
Post Office PPF Scheme In Hindi: मात्र 417 रुपए का निवेश करना है मेच्योरिटी के 15 वर्ष बाद आप करोड़पति बन जाएंगे.

post office ppf account opening online: अगर आप कम निवेश कर करोड़पति बनना चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में पैसा लगाएं। पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड आपको करोड़पति बना देगी। इसमें मात्र 417 रुपए का निवेश करना है मेच्योरिटी के 15 वर्ष बाद आप करोड़पति बन जाएंगे। आपको प्रतिदिन 417 रुपए की बचत करनी है और इसे पोस्ट ऑफिस के पीपीएफ मे जमा करना है। आइए इस फंड के बारे में पूरी जानकारी एकत्र करें।

क्या है पीपीएफ की अंकगणित

Post office Scheme बताया गया है कि अगर आप 15 वर्ष तक लगातार 417 रुपए का निवेश करते हैं तो 1 वर्ष में 1.5 लाख रुपए जमा होंगे। महीने में आपको 12500 प्रतिदिन के 417 रुपए के हिसाब से जमा करना होगा। इस तरह 15 वर्ष में आपका कुल निवेश 22.50 लाख हो जाएगा। मैच्योरिटी पर 7.1 प्रतिशत का ब्याज के कुल 18.18 लाख रुपए मिलेंगे। इस तरह कुल राशि 40.68 लाख रुपए होंगे।

वही बताया गया है कि करोड़पति बनने के लिए 15 वर्ष बाद इस राशि को 5 - 5 वर्ष के लिए आगे बढ़ा दिया जाए तो अवश्य ही आपको 25 वर्ष बाद 1.03 करोड़ रुपए प्राप्त होंगे।

कौन खोल सकता है पीपीएफ अकाउंट

Post office Scheme पीपीएफ अकाउंट एक व्यक्ति को सकता है इसमें ज्वाइंट अकाउंट की व्यवस्था नहीं है। अगर बच्चों के नाम पर अकाउंट खोलना है तो नाबालिक पीपीएफ खाता खोला जा सकता है। इसमें अभिभावक भी शामिल होंगे। अनिवासी भारतीय अकाउंट नहीं खोल सकते। कोई एन आर आई पीपीएफ खाता खुलता है तो प्रवक्ता तक अकाउंट जारी रखा जा सकता है।

आवश्यक दस्तावेज

Post office Scheme पीपीएफ अकाउंट खोलने के लिए पहचान प्रमाण पत्र, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, ऐड्रेस प्रूफ, पैन कार्ड, पासपोर्ट आकार की फोटो नामांकन फार्म की आवश्यकता पड़ेगी।

Next Story