बिज़नेस

Post Office FD Calculator In Hindi: इस स्कीम में FD करते ही ग्राहकों के घर हो रही पैसो की बारिश

Post Office Schemes
x
Post Office FD Calculator In Hindi: इस स्कीम में FD करते ही ग्राहकों के घर हो रही पैसो की बारिश! PAs soon as you make FD in this scheme, it is raining money at the homes of customers.

Post Office FD Calculator In Hindi: Indian Post Office देश की सबसे विश्वशनीय कंपनी है. पोस्ट ऑफिस की स्कीम में पैसा लगाने से आपको तगड़ा मुनाफा मिलना तय है. बिन जोखिम भरे आप इस स्कीम में निवेश कर सकते है. अगर आप अपने पैसे को FD करना चाहता है तो आज हम आपको शानदार चीज़े बताने जा रहे है.

Post Office FD Calculator In Hindi में ग्राहकों को शानदार ब्याज मिलेगी. पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में सरकार की गारंटी भी रहती है. इसमें आप 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल तक की एफडी कर सकते हैं.

FD पर मिलता है इतना ब्याज

Post Office FD Calculator In Hindi इस स्कीम में 7 दिन की अवधि से लेकर 1 साल तक की अवधि की एफडी पर आपको 5.50 प्रतिशत ब्याज मिलेगा. वहीं 1 साल 1 दिन की एफडी से लेकर 2 साल की एफडी पर भी आपको 5.50 प्रतिशत का ब्याज दर मिलता है. वहीं 3 साल की एफडी पर 5.50 प्रतिशत ब्याज दर और 3 से 5 साल की एफडी पर 6.70 प्रतिशत ब्याज दर मिलता.

मिलता है ये लाभ

-इस स्कीम में निवेश करना मार्केट जोखिमों से दूर है.

-आपको ऑनलाइन ट्रांजैक्शन जैसे नेट बैंकिंग (Net Banking), मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) की सुविधा मिलती है.

-इस स्कीम के जरिए कैश ट्रांजैक्शन (Cash Transaction) कर सकते हैं.

-आप से ज्यादा एफडी पोस्ट ऑफिस में बना सकते हैं.

-5 साल की एफडी स्कीम में निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत छूट मिलती है.



Next Story