बिज़नेस

PNB Share Price: 52 हफ्तों के सबसे निचले स्तर पर पहुंचे पीएनबी शेयर्स के भाव

PNB Share Price
x

PNB Share Price

PNB Share Price: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के लिए वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही बेहद ख़राब रही।

PNB Share Price: पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) के लिए वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही बेहद ख़राब रही। रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही जनवरी-मार्च 2022 में बैंक का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट (standalone net profit) 66 फीसदी गिर गया है। इसके नतीजे आने के अगले दिन ही पीएनबी के शेयरों में भारी बिकवाली हुई। और बैंक के शेयर (PNB Share) के भाव 52 हफ्ते के रिकॉर्ड स्तर पर फिसल गए हैं।

बता दें की पीएनबी बैंक के चौथी तिमाही के नतीजों का ऐलान बुधवार (11 मई) को हुआ था लेकिन आज (12 मई) को इसके शेयर्स का प्राइस 11 फीसदी से अधिक टूटकर बीएसई पर 29.05 रुपये के भाव तक फिसल गया। जो कि 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चौथी तिमाही में पंजाब नेशनल बैंक का कंसालिडेटेड नेट प्रॉफिट (consolidated net profit) सालाना आधार पर 586 करोड़ रुपये से गिरकर 202 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

PNB Share Prices Latest Updates

23% टूट चुके हैं भाव

बुधवार को वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही के रिजल्ट्स घोषित होने के बाद गुरुवार को पीएनबी के भाव 11 फीसदी टूट गए हैं। तो वहीं अगर बात साल 2022 की बात करें तो पीएनबी के शेयर्स (PNB Shares) अब तक यह 23 फीसदी तक कमजोर हो चुका हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पिछले साल 26 अक्टूबर को इसके शेयर 47.60 रुपये के भाव पर थे यानी कि अभी यह 52 हफ्ते के रिकॉर्ड भाव से करीब 29 फीसदी नीचे गिर गाये हैं।

फाइनेंसियल एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट्स के अनुसार पंजाब नेशनल बैंक ने ने स्टॉक एक्सचेंजों को जानकारी दी है कि बोर् ऑफ डायरेक्टर्स ने प्रति इक्विटी शेयर 0.64 रुपये के डिविडेंड की सिफारिश की है। इस प्रस्ताव पर बैंक के एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी लेनी होगी।

पीएनबी के प्रॉफिट में नजर

  • बता दें की पंजाब नेशनल बैंक को चौथी तिमाही में सालाना आधार पर 66 फीसदी कम 202 करोड़ रुपये का स्टैंडएलोन नेट प्रॉफिट हुआ था।
  • हालांकि पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो बैंक का मुनाफा 2021-22 में सालाना आधार पर 2022 करोड़ रुपये से 71 फीसदी बढ़कर 3457 करोड़ रुपये हो गया।
  • चौथी तिमाही में पीएनबी की आय 21386 करोड़ रुपये से घटकर 21095 करोड़ रुपये रह गई और पूरे वित्त वर्ष की बात करें तो आय 93 हजार करोड़ रुपये से घटकर 87 हजार करोड़ रुपये रह गई।
Suyash Dubey | रीवा रियासत

Suyash Dubey | रीवा रियासत

News Content SEO Expert

Next Story