
PM Modi Free Laptop Yojana: क्या मोदी सरकार बांट रही फ्री में लैपटॉप? जानिए योजना की सच्चाई

PM Modi Free Laptop Yojana: इन दिनों व्हाट्सएप और फेसबुक के माध्यम से एक मैसेज फैलाया जा रहा है। जिसमें बताया गया है कि प्रधानमंत्री मोदी फ्री लैपटॉप योजना (PM Modi free laptop yojana) के तहत केंद्र की मोदी सरकार (Modi government) कॉलेज के स्टूडेंट्स को फ्री में लैपटॉप बांट रही है। यह अफ़वाह जिसके है या हकीकत आज पड़ताल करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है व्हाट्सएप पर लोगों को मैसेज कर क्या जा रहा है कि जल्दी से जल्दी केंद्र सरकार के फ्री लैपटॉप योजना का लाभ उठाएं। लेकिन यह जानकारी पूरी तरह से झूठी है।
PM Modi free laptop yojana को लेकर PIB ने जारी किया निर्देश
अगर किसी के द्वारा अरे नीतियों के संबंध में गलत जानकारी सोशल मीडिया में वायरल की जाती है। तब पीआईबी (PIB) नामक संस्था इस खबर के संबंध में खंडन प्रस्तुत करता है। प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना (pm modi free laptop yojana) के संबंध में पीआईबी ने माना है कि यह फेक मैसेज लोगों को भेजे जा रहे हैं। साथ ही पीआईबी ने आगाह करते हुए लोगों से अपील की है की यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। इसके झांसे में न आए। ना ही किसी तरह से लालच में पड़कर संबंधित मैसेज करने वाले को कोई भी अपनी जानकारी भेजें। अन्यथा ऑनलाइन ठगी करने वाले कई बार इसका उपयोग कर लेते हैं।
क्या आ रहा मैसेज
जानकारी के अनुसार लोगों को व्हाट्सएप पर मैसेज आ रहा है कि प्रधानमंत्री फ्री लैपटॉप योजना (pm modi free laptop yojana) के तहत केंद्र सरकार फ्री में लैपटॉप बांट रही है। जिसका का लाभ उठाने के लिए आप भी कुछ जानकारी के साथ योजना का लाभ उठाएं। लेकिन भेजी गई यह जानकारी पूरी तरह से झूठी और गलत है।




