बिज़नेस

PM Kisan Maandhan Yojana: बूढ़े किसान भाइयों के लिए वरदान से कम नहीं है यह योजना

punjab government
x
PM Kisan Maandhan Yojana: आइये जानते हैं किसान मानधन योजना के बारे में..

PM Kisan Maandhan Yojana in hindi: प्रधान मंत्री किसान मानधान योजना (PM Kisan Maandhan Yojana) की शुरुआत सरकार ने किसानों के बुढ़ापे में मदद करने के उद्देश्य किया है जिसके द्वारा सरकार किसानों को 60 साल की उम्र के बाद हर महीने ₹3000 की राशि पेंशन के तौर पर देगी ताकि उनका बुढ़ापा अच्छी तरह से व्यतीत हो सके। अगर आप नहीं जानते हैं कि प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना क्या है तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े -

प्रधान मंत्री किसान मानधान योजना (PMKMY) : उद्देश्य एवं अन्य जानकारियां

जानकारी के मुताबिक प्रधान मंत्री किसान मानधन योजना के तहत किसानों को 60 साल बाद पेंशन दी जाएगी। मतलब भैया बुढ़ापे में परिवार वाले साथ दें या न दें यह योजना आपके बुढ़ापे में बहुत मदद करेगी। मिली जानकारी के मुताबिक योजना के तहत किसी भी किसान को 3,000 रुपए तक की मासिक पेंशन मिलती है। बता दें 18 से 40 वर्ष की आयु के बीच का कोई भी किसान इस योजना में निवेश कर सकता है। अगर आपके पास पहले से ही प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि के तहत खाता है तो आपको कोई कागजात जमा करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। तो क्या सरकार मुफ्त में यह योजना चला रही है ? नहीं भाई.. यह योजना मुफ्त नहीं है। योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए किसान भाइयो मासिक निवेश 55 रुपये से 200 रुपये के बीच करना होगा।

PM Kisan Maandhan Yojana लाभ लेने की योग्यता क्या है -

● भारत का मूल निवासी होना आवश्यक है

● योजना का लाभ लेने आपकी उम्र सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए

● प्रत्येक महीने आपको ₹55 से लेकर ₹200 निवेश करना होगा I

● योजना का लाभ केवल किसान उठा पाएंगे

● अगर आपके पास किसान खाता है तो आपको कोई भी डॉक्यूमेंट जमा नहीं करने होंगे I

PM Kisan Maandhan Yojana का लाभ लेने के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट देने होंगे -

● आधार कार्ड

● वोटर कार्ड

● आयु प्रमाणपत्र

● आय प्रमाण पत्र

● खेत के खसरा खतौनी

● , बैंक खाता पासबुक के डिटेल जानकारी

● मोबाइल नंबर

● पासपोर्ट साइज फोटो।

PM Kisan Maandhan Yojana मे आवेदन करने की प्रक्रिया क्या है?

● पहले आप को इस योजना में आवेदन करने के लिए योग्य किसान को नजदीकी सीएसी (कॉमन सर्विस सेंटर)

● आधार नंबर और बैंक अकाउंट की डिटेल देनी होगी

● इसके बाद आपके जो भी डिटेल जानकारी है उसे आवेदन पत्र में आपको अच्छी तरह से fill up करना होगा I

● इस प्रकार की प्रक्रिया का पूरा काम VLE अधिकारी के द्वारा किया जाएगा I

● आपको अपने आवेदन पत्र में डिजिटल सिग्नेचर भी करना होगा I

● फिर VLE अधिकारी आपके द्वारा किए गए सिग्नेचर को सिस्टम में अपलोड करेगा इस प्रकार आपका किसान मानधन पेंशन योजना का कार्ड बन जाएगा I

Article: Vinod Pal

Next Story