बिज़नेस

PAN Card Online in 10 Minutes: बिन किसी झंझट के 10 मिनट में खुद बनाएं अपना पैन कार्ड, जानिए कैसे?

Pan Card Correction 2022
x
पैन कार्ड (Pan Card) बनाना अब पहले से आसान हो चुका है.

PAN Card Online in 10 Minutes: पैन कार्ड (Pan Card) हमारे जिंदगी का अहम डॉक्युमेंट्स है. पैन कार्ड (PAN Card) का इस्तेमाल बैंक, अस्पताल (Hospital), स्कूल (School), कॉलेज (College) सहित कई सरकारी काम में पड़ता है. यदि आप भी अपना नया पैन कार्ड बनवाना चाहते है तो आपको किसी तरह के कोई फार्म भरने की जरूरत नहीं है. आज हम आपको कुछ ऐसा बताने जा रहे है जिसमे आप आसानी से खुद पैन कार्ड बना सकते है.

बता दे की केवल 10 मिनट में आप अपना ऑनलाइन के माध्यम से पैन कार्ड बना सकते है. आपको केवल अपना आधार नंबर (Aadhaar Number) और ई-केवाईसी (eKYC) प्रक्रिया को पूरा करना होगा.

इस तरह करे अप्लाई

-सबसे पहले इनकम टैक्स विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल को ओपन करें और उसके Instant PAN through Aadhaar सेक्शन पर जाएं. इसके बाद Quick Links पर क्लिक करें.

-इसके बाद Get New PAN पर क्लिक करें.

-इसके बाद अपना आधार नंबर डालें और आधार से लिंक्ड मोबाइल फोन पर OTP पर क्लिक करें.

-इसके बाद OTP को फिल करें.

-इसके बाद आप ई-मेल आईडी को प्रमाणित कर अपना ID generate करें.

-इसके बाद ई-केवाईसी डेटा को यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) की मदद से आपको तुरंत पैन नंबर मिल जाएगा.

-इसके बाद आपना PDF पैन डाउनलोड कर लें.

-इसके बाद चाहें तो Check Status/ Download PAN पर आधार नंबर दर्ज करके मेल के जरिए पैन डाउनलोड कर लें.

-बता दें पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको 50 रुपये का जमा करना होगा.

Next Story