बिज़नेस

Amazon से एक लाख रुपए का Laptop मंगवाया, पैकेट के अंदर डॉग फ़ूड Pedigree निकला

Amazon से एक लाख रुपए का Laptop मंगवाया, पैकेट के अंदर डॉग फ़ूड Pedigree निकला
x
Amazon Laptop Pedigree: ग्राहक ने इसकी शिकायत Amazon Help Center में की तो उन्होंने मदद भी नहीं की

Amazon Laptop Pedigree: ऑनलाइन शॉपिंग में इतना स्कैम होने लगा है जिसे देखकर देश के नेता भी हैरान रह जाएं। ग्राहक मंगवाता कुछ है और मिलता कुछ और. दिक्कत तब बढ़ती है जब कंपनी आर्डर रिटर्न करने में न नुकुर करने लगती है. Online Shopping Fraud का नया केस सामने आया है. जहां एक ग्राहक ने Amazon से एक लाख रुपए का Laptop आर्डर किया था. जब उसने पैकेट खोला तो उसके अंदर लैपटॉप नहीं डॉग फ़ूड Pedigree का डिब्बा निकला।

ऑनलाइन शॉपिंग स्कैम सिर्फ इंडिया में नहीं होते बॉस, लैपटॉप की जगह पेडिग्री मिलने की घटना UK की है. एलन वुड नाम के शख्स ने Macbook pro आर्डर किया था और इसके लिए उसने 1200 पाउंड मतलब 120000 रुपए दिए थे. लेकिन उसे इस कीमत में डिलेवर हुआ 500 रुपए का डॉग फ़ूड

मंगवाया लैपटॉप मिला डॉग फ़ूड

रिपोर्ट्स के मुताबिक एलन ने जब अपने रिसीव्ड आर्डर का पैकेट खोला तो उसमे डॉग फ़ूड निकला वो भी जेली फ्लेवर वाला। ये देश एलन की बुद्धि खुल गई. वो समझ ही नहीं पाया कि उसके साथ खेल हो गया है. इसके बाद एलन माथा पकड़ के बैठ गया और फिर Amazon Help में कॉल किया

एलन ने अपनी समस्या बताई तो अमेज़न हेल्प वालों ने बड़ी नौटंकी शुरू कर दी. एलन 15 घंटे तक अलग अलग लोगों ने सेम समस्या को बताता रहा. पहले से कंपनी वालों ने प्रोडक्ट रिटर्न करने से मना कर दिया और बाद में जब एलन ने लीगल एक्शन लेने की बात कही तो कंपनी वालों ने अलगे दिन पेडिग्री को वापस मंगवा लिया। इस मामले में अमेज़न के किसी प्रतिनिधि ने बयान जारी करते हुए कहा है कि एलन की समस्या का हल हो गया है और उसका पैसा रिफंड कर दिया गया है.


Next Story