
New Twitter CEO: एलन मस्क जल्द ट्विटर हेड से इस्तीफा देने वाले हैं, उन्हें किसी बुद्धू की तलाश है

ट्विटर का नया सीईओ कौन: Twitter के मालिक Elon Musk Twitter Head पद से इस्तीफा देने वाले हैं. उन्होंने खुद ट्वीट करके लिखा है कि वो जल्द से जल्द Twitter CEO पद से इस्तीफा दे देंगे। दरअसल करोड़ों यूजर्स मांग कर रहे हैं कि एलन मस्क अब आप कंपनी के हेड पद से रिज़ाइन करिये और किसी काबिल आदमी को New Twitter CEO बनाइए। एलन मस्क ऐसा करने के लिए राजी भी हो गए हैं मगर उन्हें कंपनी संभालने के लिए एक बुद्धू (Fool Twitter CEO) की तलाश है
दरअसल Twitter Head पद छोड़ने की वजह खुद मस्क हैं. वो जो काम करते हैं उससे पहले अपने फॉलोवर्स ने वोटिंग करवाते हैं. Twitter Poll के जरिये ही उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप और अन्य सस्पेंडेड अकाउंट्स को बहाल करने के लिए वोटिंग करवाई थी. और Twitter Poll से ही उन्होंने पुछा था कि 'क्या मुझे ट्विटर हेड पद से इस्तीफा देना चाहिए' उनके पोल में ज़्यादातर वोट इसी पक्ष में गए कि उन्हें अब इस पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। बंदा अपनी जुबान का पक्का है इसी लिए वो अब ट्विटर सीईओ पद से डिज़ाइन करने वाले हैं.
एलन मस्क को ट्विटर के लिए एक बुद्धू सीईओ की तलाश है
Elon Musk Looking For Fool Twitter CEO: एलन मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि 'मैं जल्द से जल्द ट्विटर सीईओ का पद छोड़ने वाला हूं लेकिन नए सीईओ के लिए मुझे एक बुद्धू की तलाश है और तबतक मैं सॉफ्टवेयर संभालने का काम करता रहूंगा।
I will resign as CEO as soon as I find someone foolish enough to take the job! After that, I will just run the software & servers teams.
— Elon Musk (@elonmusk) December 21, 2022
मस्क का कहना है कि उन्हें एक ऐसे मुर्ख व्यक्ति की तलाश है जो Twitter CEO बन सके तबतक वो काम संभालते रहेंगे




