बिज़नेस

New Bank Rules 2022: अब 20 लाख से अधिक के ट्रांजेक्शन पर PAN या Aadhaar देना अनिवार्य

New Bank Rules 2022: अब 20 लाख से अधिक के ट्रांजेक्शन पर PAN या Aadhaar देना अनिवार्य
x
New Bank Rules 2022: 26 मई से बैंकिंग और पोस्ट ऑफिस बैंकिंग में ट्रांजेक्शन के नए नियम लागू हुए हैं

New Bank Rules 2022: 26 मई से बैंकिंग के नियमों में बदलाव हुए हैं. सरकारी, निजी और पोस्ट ऑफिस बैंक में यह नियम लागू होगा, अब बैंक में 20 लाख रुपए से अधिक के लेन-देन पर PAN या फिर Aadhaar जमा करना अनिवार्य कर दिया गया है, सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेज ने इनकम टैक्स 15 संसोशन नियम 2022 के तहत नए रूल्स बनाए हैं, जिसका नोटिफिकेशन 10 मई को ही जारी हो गया था.

बैंकिंग के नए नियम कुछ इस प्रकार हैं

  1. अब नीचे दिए गए सभी तरह के ट्रांजेक्शन पर पैन कार्ड या फिर आधार कार्ड की डिटेल्स देना जरूरी हो गया है।
  2. एक वित्तय वर्ष में एक या एक से ज़्यादा बैंक अकाउंट में 20 लाख से अधिक जमा करने पर
  3. एक वित्तय वर्ष में एक या एक से ज़्यादा बैंक अकाउंट में 20 लाख से अधिक निकासी पर
  4. बैंकिंग कंपनी, को-ऑपरेटिव बैंक या पोस्ट ऑफिस पर करंट अकाउंट या कैश क्रेडिट अकाउंट खोलने पर

और कहां पैन आधार देना जरूरी है

अब अगर आपको कीसी भी प्रकार के बैंक में करंट अकाउंट खोलना है तो इसके लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड की डिटेल्स देनी होगी। वहीं जिन लोगों का बैंक अकाउंट पहले से ही पैन से लिंक है उन्हें भी अपने बैंकिंग ट्रांजेक्शन में नए नियमों का पालन करना होगा, मतलब भले ही बैंक को मालूम है कि अपना पैन एड्रेस क्या है फिर भी जब-जब अब ट्रांजेक्शन करेंगे बैंक को पैन-आधार की डिटेल्स देनी होगी

Next Story