बिज़नेस

ये रत्न पहनते ही होगा चमत्कार, हर जगह से होगी पैसो की बारिश, अंबानी भी करते है इस रत्न का उपयोग

ये रत्न पहनते ही होगा चमत्कार, हर जगह से होगी पैसो की बारिश, अंबानी भी करते है इस रत्न का उपयोग
x

नवरत्न 

पैसों की समस्या से हर कोई परेशान रहता है। वह सोचता है कि आखिर क्या उपाय किया जाए, जिससे उसे पैसों की कभी दिक्कत न हो और मां लक्ष्मी का साथ हमेशा बना रहे।

रत्न। पैसों की समस्या से हर कोई परेशान रहता है। वह सोचता है कि आखिर क्या उपाय किया जाए, जिससे उसे पैसों की कभी दिक्कत न हो और मां लक्ष्मी का साथ हमेशा बना रहे। रत्न विशेषज्ञों के मुताबिक रत्न शास्त्र में कुछ ऐसे रत्नों का जिक्र है जिनको धारण करने से धन और समृद्धि में वृद्धि होती है।

सुनहला रत्न

रत्न शास्त्र के अनुसार, बेवजह धन हानि या आर्थिक नुकसान होने पर सुनहला रत्न धारण करना चाहिए। कहा जाता है कि इससे व्यक्ति के दिन बदलने लगते हैं। कहते हैं कि इस रत्न से लक्ष्य प्राप्ति में आसानी होती है।

हरे रंग का जेड स्टोन

जेड स्टोन को धन-समृद्धि के लिए भी उत्तम माना जाता है। तो वही व्यापार में खास तौर से नया व्यापार शुरू कर रहे तो यह स्टोन धारण करना बेहतर होगा। कहा जाता है कि जेड स्टोन से व्यक्ति को उसके काम पर फोकस करने में मदद मिलती है और वह बिजनेस संबंधी सही फैसला लेता है।

टाइगर रत्न

रत्न शास्त्र में कहा जाता है कि टाइगर रत्न धारण करने से सभी बिगड़े काम बनने लगते हैं। यह सबसे जल्दी फलदायी वाला रत्न कहा जाता है। इस वजह से इस रत्न को टाइगर भी कहते हैं।

माक्षिक रत्न

माक्षिक रत्न को धारण करने से पैसे कमाने के नए-नए तरीके आते हैं। यह रत्न शीशे जैसा चमकदार होता है। रत्न शास्त्र के अनुसार, यह रत्न आत्म विश्वास भी पैदा करता है।

ग्रीन एवेंच्‍यूरिन

रत्न शास्त्र में ग्रीन एवेंच्‍यूरिन स्टोन को व्यापारियों के लिए लाभकारी बताया गया है। कहते हैं कि यह रत्न धन को अपनी ओर आकर्षित करता है और कमाई के नए रास्ते भी बनाता है।

नोट- यहं दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित दी गई जानकारी है। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नही करता है।

Next Story