बिज़नेस

Milk Price Hike: फिर बढ़े दूध के दाम, जानें नए रेट

Amul Milk Rate Hike News
x
Milk Price Hike: अमूल दूध की कीमतों में उछाल आ गया है और अब दो रूपये महंगा दूध ग्राहकों को मिलेगा।

Milk Price Hike: मंहगाई की मार से हर कोई परेशान हो रहा है, लेकिन इसमें कंट्रोल नही हो पा रहा है। हर दिन उपयोग होने वाले दूध की कीमतें भी तेजी के साथ उछाल मार रही है। जिससे उपभोक्ता एक बार फिर महंगा दूध खरीदने के लिए मजबूर होगा।

अमूल ने बढ़ाए दाम

Amul Hikes Milk Price: भारत के सबसे बड़े डेयरी प्रोडक्ट सप्लायर अमूल ने दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। नई कीमतें 17 अगस्त से लागू होंगी। 17 अगस्त से 500 मिली अमूल गोल्ड की कीमत 31 रुपए, अमूल ताजा के 500 मिली दूध की कीमत 25 रुपए और 500 मिली अमूल शक्ति दूध की प्रति पैकेट कीमत 28 रुपए होगी।

गुजरात सहकारी दूध ने बढ़ाया दाम

Gujrat Cooperative Hike Milk Price: जानकारी के तहत गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ ने दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाने के बाद अधिकतम बिक्री मूल्य में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। जिस तरह से अमूल ने दूध के दाम बढ़ाए है उससे अन्य मिल्क उद्योग एवं दूध कारोबारियों के द्वारा दूध के दाम बढ़ाए जा सकता है। ज्ञात हो कि दूध एक ऐसा प्रोडक्ट है जिसकी जरूरत हर घर में होती है। यही वजह है इसके दाम बढ़ने से हर आदमी प्रभावित होगा।

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

Viresh Singh Baghel | रीवा रियासत

    Next Story