बिज़नेस

Life Insurance Policy: एलआईसी पॉलिसी लेने से पहले पढ़ ले ये जरूरी खबर, जानिए!

LIC Jeevan Shiromani Scheme
x

LIC

एलआईसी पॉलिसी (Life Insurance Policy) लेकर आप अपना जीवन संवार सकते है.

Life Insurance Policy : एलआईसी (LIC) की पॉलिसी (Policy) लेना हर किसी के लिए जरूरी होता है. यदि आप पॉलिसी लेने जा रहे है तो सबसे पहले ये जान ले की पॉलिसी खरीदते समय अपने परिवार के किसी सदस्य को नॉमिनी (Life Insurance Policy Nominee) जरूर बनाना चाहिए. यदि आप ऐसा नहीं करते है तो आपकी मृत्यु के बाद आपका पैसा उस व्यक्ति को नहीं मिल पाता है.

पॉलिसी लेते समय एक चीज़ का विशेष ध्यान रखे की आपके परिवार के उसी सदस्य को नॉमिनी बनाये जो काबिल हो. ज्यादातर लोग अपनी पत्नी को ही नॉमिनी बनते है.

एक से भी ज्यादा कर सकते है नॉमिनी

यदि आप चाहते है की आपके सारे सदस्य नॉमिनी बने तो आप अलग-अगल पॉलिसी (Life Insurance Policy) के लिए अलग नॉमिनी बना सकते हैं. या फिर पॉलिसी खरीदते समय ही एक से ज्यादा लोगों का शेयर तय कर सकते हैं उन्हें नॉमिनी बना सकते हैं. इसके लिए इंश्योरर से पॉलिसी खदीदते समय लिखित अंडरटैकिंग ली जा सकती है.

ऐसे बदल सकते है नॉमिनी

- पॉलिसी होल्डर समय के साथ अपना निमिनी (How To Change Nominee) बदल भी सकता है.

- किसी नॉमिनी की मौत हो जाए या फिर उसे रोजगार मिल जाए और किसी और सदस्य को पैसे की जरूरत ज्यादा हो ऐसे में नॉमिनी बदला जा सकता है.

- इसके अलावा शादी या फिर तलाक की स्थिति में भी नॉमिनी बदल सकते हैं.

- इसके लिए आप इश्योरेंस कंपनी के वेवसाइट से नॉमिनी फॉर्म डाउनलोट करें या फिर ऑफिस से यह फॉर्म कलेक्ट लें.

- फॉर्म में नॉमिनी की डिटेल भरें.

- अब पॉलिसी के डोक्यूमेंट की कॉपी और नॉमिनी के साथ अपने रिलेशन के डॉक्यूमेंट लागाकर सब्मिट करें.

- अगर एक से ज्यादा नॉमिनी हैं तो हर की हिस्सेदारी भी तय कर दें.

Next Story