बिज़नेस

LIC WhatsApp Service Explained: एलआईसी ने शुरू की व्हाट्सऐप सर्विस, इससे क्या लाभ होगा?

LIC WhatsApp Service Explained: एलआईसी ने शुरू की व्हाट्सऐप सर्विस, इससे क्या लाभ होगा?
x
What Is LIC WhatsApp Service: LIC WhatsApp Number 8976862090 है.

LIC WhatsApp Service Number: भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम लिमिटेड यानी LIC ने अपने पॉलिसी होल्डर्स के लिए फ्री व्हाट्सऐप सर्विस (LIC WhatsApp Service) शुरू की है. इस सिस्टम के लागू होने के बाद से LIC पॉलिसीधारकों को अपने कामों के लिए एलआईसी दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे बल्कि घर बैठे मोबाइल में ही पूरा काम और इंक्वायरी हो हो जाएगी

LIC व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कैसे करें

LIC Helpline Number का इस्तेमाल करने से पहले आपको LIC की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए आपको अपनी पॉलिसी का नंबर और मांगी गई अन्य जानकारियां देनी होंगी। इस प्रोसेस को पूरा करने के बाद आप LIC WhatsApp सर्विस का लाभ ले सकेंगे। रजिस्ट्रेशन के बाद पॉलिसीहोल्डर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से व्हाट्सऐप नंबर 8976862090 पर 'Hi' लिखकर मैसेज भेजना होगा

LIC WhatsApp Services

इस एलआईसी व्हाट्सऐप सर्विस के जरिये आप नीचे बताए गए काम कर सकते हैं

  • प्रीमियम ड्यू
  • बोनस इन्फॉर्मेशन
  • पॉलिसी स्टेटस
  • लोन एलिजिबिलिटी क्वोटेशन
  • लोन रिपेमेंट क्वोटेशन
  • लोन इंटरेस्ट ड्यू
  • प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट
  • ULIP- यूनिट्स का स्टेटमेंट
  • LIC सर्विस लिंक्स
  • Opt In/Opt Out सर्विसेज
  • End Conversation

6 लाख करोड़ पर कारोबार कर रही LIC

19 जून 1956 को लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन एक्ट पारित कर इसके तहत देश में कार्य कर रहीं 245 प्राइवेट कंपनियों का अधिग्रहण कर लिया। इस तरह 1 सितंबर 1956 को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की शरुआत हुई 1956 में LIC के देशभर में 5 जोनल ऑफिस, 33 डिवीजनल ऑफिस और 209 ब्रांच ऑफिस खुल गए थे । वर्तमान में कंपनी के 8 जोनल ऑफिस, 113 डिविजनल ऑफिस और 2048 फुली कंप्यूटराइज्ड ब्रांच ऑफिस मौजूद हैं जबकि LIC के 381 सैटेलाइट ऑफिस हैं। 1957 तक LIC का कुल बिजनेस करीब 200 करोड़ रुपए हुआ करता था जो आज यह 6 लाख करोड़ के आसपास है.

Next Story