बिज़नेस

LIC IPO For Anchor Investor: आज से ओपन हुआ LIC का IPO, ये एंकर इन्वेस्टर क्या है

LIC IPO For Anchor Investor: आज से ओपन हुआ LIC का IPO, ये एंकर इन्वेस्टर क्या है
x
LIC IPO Anchor Investor: देश का सबसे बड़ा भारतीय जवन बिमा निगम का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 2 मई से ओपन हो गया है. लेकिन सिर्फ एंकर इन्वेस्टर के लिए

LIC IPO Anchor Investor: Life Insurance Corporation यानी के LIC का IPO 2 मई से ओपन हो गया. देश के सबसे बड़े IPO में इन्वेस्ट करने के लिए निवेशकों की बड़ी लम्बी लाइन है. लेकिन सोमवार से LIC IPO रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए नहीं बल्कि कुछ खास इन्वेस्टर्स के लिए ओपन हुआ है जिन्हे एंकर इन्वेस्टर कहा जाता है।

LIC IPO Launch Date For Retail Investors: रिटेल इन्वेस्टर के लिए LIC का IPO 4 मई को लांच होगा। 2 मई से शुरू हुई बिकवाली सिर्फ एंकर निवेशकों के लिए खुला है.

एंकर इन्वेस्टर क्या होता है या एंकर इन्वेस्टर कौन होते हैं

What is an anchor investor or who is an anchor investor: एंकर इन्वेस्टर ऐसे निवेशक होते हैं जो किसी भी कंपनी के IPO खुलने के बाद सबसे पहले निवेश करते हैं. यह सिर्फ चुनिंदा इन्वेस्टर्स होते हैं. जो आम या रिटेल इन्वेस्टर्स के पहले दूसरे लोगों की तरफ से IPO में पैसा लगाते हैं. इन्हे हिंदी में संस्थागत निवेशक भी कहते हैं. इनका IPO में बड़ा हिस्सा होता है.

एंकर इन्वेस्टर्स किसी कंपनी के IPO के लिए क्यों जरूरी है

Why Anchor Investors Are Important for an IPO: एंकर इन्वेस्टर्स IPO की असली कीमत तय करते हैं. उनके इन्वेस्ट करने से IPO के सफल होने की संभावना और भी ज़्यादा बढ़ जाती है. जो रिटेल इन्वेस्टर्स और कंपनी के लिए फायदेमंद रहता है

Anchor Investrs Share In LIC's IPO

LIC के IPO में एंकर इन्वेस्टर्स के लिए 35% हिस्सा रिज़र्व है. यह QIP के लिए रिसर्व 50% हिस्से में शामिल है. बाकी 50% शेयर रिटेल, FDI, और LIC के मौजूदा पॉलिसी होल्डर्स के लिए है.

LIC IPO Anchor Investors Name

LIC के IPO के एंकर इन्वेस्टर्स कुछ इस प्रकार से हैं

SBI, HDFC, कोटक, आदित्य बिरला और ICICI प्रूडेंशियल और नॉर्वे, सिंगापुर और अबुधाबी के सॉवरेन वेल्थ फंड्स।

रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए कब खुलेगा LIC IPO

LIC का IPO रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए 4 मई से ओपन होगा, कंपनी अपनी 3.5% हिस्सदारी का आईपीओ जारी कर रही है जिससे 21 हज़ार करोड़ जुटाने हैं.

Next Story