बिज़नेस

LED Bulb 2023: नए साल के पहले 138 करोड़ लोगो के लिए खुशखबरी! मोदी सरकार बांट रही है सबसे सस्ता एलईडी बल्ब, पंखे और ट्यूबलाइट, फटाफट इस LiNK में क्लिक कर खरीदे

LED Bulb
x

LED Bulb

LED Bulb: मोदी सरकार उजाला स्कीम के तहत सस्ते दर पर उपलब्ध करा रही है एलईडी बल्ब-पंखे।

UJALA Scheme led bulb: केन्द की नरेन्द्र मोदी सरकार उजाला स्किम चला रही है। जिससे उपभोक्ता सस्ते दर पर एलईडी बल्ब-पंखे एवं ट्यूबलाइट खरीद सकते है। इसके लिए उन्हे काफी कंम दाम देने होगे और उन्हे शानदार रोशनी भी मिल सकेगी। सरकार लगातार प्रयास कर रही है कि उपभोक्ता एलईडी उपकरणों का उपयोग करे, इससे कई तरह के फायदें है।

पैसे और उर्जा दोनों की बचत

UJALA Scheme led bulb दरअसल एलईडी को सरकार बढ़ावा दे रही है। इसके पीछे का कारण है कि इससे खर्च कंम होता है। एलईडी में कम उर्जा पर ही अच्छी और दुधिया लाइट का प्रकाश मिलता है। इससे उर्जा की बचत तो होती है। लोगो को कम बिल देना पड़ रहा है। यही वजह है कि सरकार उजाला योजना चालू करके कम दामों में एलईडी बल्ब, टूयुबलाइट एवं पंखे उपलब्ध करा रही है।

जाने क्या है एलईडी उपकरणों के रेट

UJALA Scheme led bulb उजाला स्कीम के तहत जो रेट उपकरणों के तय किए गए है उसके तहत 70 रुपये प्रति एलईडी बल्ब, 220 रुपये प्रति एलईडी ट्यूबलाइट और 1110 रुपये प्रति पंखे के सरकार की ओर से तय है। उक्त दर से एलईडी उपकरण खरीदा जा सकता है। वितरण काउंटरों का स्थान विवरण www.ujala.gov.in पर उपलब्ध है.

36 करोड़ बल्ब का हो चुका वितरण

UJALA Scheme led bulb उपकरणों की कीमत में बल्ब की कीमत, वितरण, जागरूकता लागत जैसे घटक शामिल होते हैं. इस योजना के तहत 21 दिसंबर 2022 तक 36.86 करोड़ एलईडी बल्ब का डिस्ट्रीब्यूशन किया जा चुका है।

Next Story