बिज़नेस

शगुन के रूप में अतिरिक्त 1 रूपए का सिक्का या नोट क्यों दिया जाता है, जानिए!

शगुन के रूप में अतिरिक्त 1 रूपए का सिक्का या नोट क्यों दिया जाता है, जानिए!
x
शगुन में 1 रूपए एक्स्ट्रा देना के पीछे बहुत ही रोचक कहानी है,

हमारे आस-पड़ोस, दोस्त, रिश्तेदार के यहाँ कोई भी कार्यक्रम होता है. जिसे जन्मदिन हो या शादी हम अक्सर शगुन (Shagun Amount In India) के रूप में 1 रूपए अतरिक्त देते है. जैसे हम 500 की नोट देते है तो उसमे 1 रूपए ज्यादा मिलाकर 501 रूपए देते है. क्या आपको पता है किसी को शगुन के रूप में 1 रूपए ज्यादा क्यों दिया जाता है. चलिए आज हम आपको इस बारे में बताते है.

जानकारी के मुताबिक जब आप किसी को 501 रुपए देते हैं, तो आप उस व्यक्ति 1 रुपया उधार के रूप में देते है. फिर जब वह व्यक्ति अगली बार आपको 501 रुपए का शगुन देता है तो वह आपके 1 रुपए का उधार उतार देता है.

1 रूपए देना क्यों है जरूरी

बता दे की ये प्रथा आज से नहीं बल्कि प्राचीन काल से चली आ रही है. बताया जाता है की किसी भी शुभ काम को 0 से करना शुभ नहीं माना जाता है. ऐसे में यदि आप किसी को 100 रूपए या 500 रूपए देते है तो उसमे 0 रह जाता है जो दोष का एक कारण माना जाता है. इसलिए आप कभी भी किसी को शगुन दे तो उसमे 1 रूपए जरूर जोड़कर दे.

वही कुछ भारतीय पंडितो का मानना है की 1 रुपया हमेशा बड़ों का आशीर्वाद, प्यार और पॉजिटिव एनर्जी के रूप में रखा जाता है. जो आने वाले समय को खुशियों से भर देगा.


Next Story