बिज़नेस

Kisan Credit Card Yojna Big Alert April 2023: 3 करोड़ क‍िसानों की लगी लॉटरी, सरकार ने सभी किसानो को दिए 3-3 लाख, तुरंत ध्यान दे

Kisan Credit Card Yojna Big Alert April 2023: 3 करोड़ क‍िसानों की लगी लॉटरी, सरकार ने सभी किसानो को दिए 3-3 लाख, तुरंत  ध्यान दे
x
Kisan Credit Card Yojna 2023: केंद्र सरकार की तरफ से क‍िसानों के लिए पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि (PM Kisan Samman Nidhi) सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है.

Kisan Credit Card Yojna In Hindi 2023, Good News For Kisan Credit Card Scheme, Kisan Credit Card: केंद्र सरकार की तरफ से क‍िसानों के लिए पीएम क‍िसान सम्‍मान न‍िध‍ि (PM Kisan Samman Nidhi) सहित कई योजनाएं चलाई जा रही है. आपको बता दे की क‍िसानों के लिए सरकार की तरफ से किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC Scheme) योजना भी चलाई जा रही है. क‍िसानों को केंद्र सरकार ने क‍िसान क्रेड‍िट कार्ड (Kisan Credit Card) जल्द ही इश्‍यू कराने का आदेश दिया है.

Kisan Credit Card के जरिये देश के किसानो को कम ब्‍याज पर लोन दिया जाता है. वही सरकार की तरफ से केसीसी लोन की राश‍ि में सब्सिडी भी दी जाती है. इस योजना को शुरू करने का मेन उद्देश्य किसान किसी भी साहूकार से लोन न ले. क्योकि साहूकारों से लोन लेने पर वो कई गुना ब्याज वसूली करता है.

4% दर पर म‍िलती है राश‍ि

Kisan Credit Card Yojna में किसानो 7% ब्‍याज दर से लोन दिया जाता है. यद‍ि समय पर क‍िसान लोन की राशि लौटा देते है. तो इस लोन की ब्याज दर में 3% हो जाती है. यानी लोन की राश‍ि पर महज 4 फीसदी का ब्‍याज रह जाता है.

किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 18 से 75 साल की उम्र वाले आवेदन कर सकते हैं. इसमें एक‍ क‍िसान को अध‍िकतम 3 लाख रुपये तक लोन म‍िलता है. आने वाले द‍िनों में सरकार की तरफ से इस राश‍ि को बढ़ाकर 5 लाख रुपये क‍िया जा सकता है.

जरूरी दस्तावेज

-आधार कार्ड

-पैन कार्ड

-खेती से जुड़े दस्तावेज

-आवेदक की फोटो

-राशन कार्ड

Next Story