बिज़नेस

KGF Chapter 2 Worldwide Collection: केजीएफ चैप्टर 2 ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया

KGF Chapter 2 Worldwide Collection: केजीएफ चैप्टर 2 ने तीसरे दिन कितना कलेक्शन किया
x
KGF Chapter 2 collect on the third day: फिल्म की कमाई हर दिन बढ़ रही है. रविवार यानी के चौथे दिन सबसे ज़्यादा कलेक्शन का अनुमान है

KGF Chapter 2 3rd Day Collection: 14 अप्रैल को देश के 10 हज़ार स्क्रीन में रिलीज हुई KGF 2 बॉक्सऑफिस के सारे रिकॉर्ड तोड़ती जा रही है. कमाई के मामले में प्रशांत नील की KGF 2 ने एसएस राजामौली की बाहुबली से लेकर RRR और आमिर खान की दंगल, ऋतिक रोशन की वॉर जैसी बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड पहले दिन ही तोड़ दिए थे. KGF Chapter 2 के तीनों दिन का कलेक्शन हिंदी वर्जन में 143.64 करोड़ पहुंच गया है

हिंदी वर्जन में KGF Chapter 2 ने अबतक कितनी कमाई की

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट करते हुए लिखा कि KGF 2 तीसरा दिन सुपर सॉलिड निकला। और रविवार कमाई पहले दिन दिन के कलेक्शन का रिकॉर्ड तोड़ देगी।

  • KGF chapter 2 Collection In Hindi Version Day 1- 53.95 करोड़
  • KGF chapter 2 Collection In Hindi Version Day 2 - 46.79 करोड़
  • KGF chapter 2 Collection In Hindi Version Day 3- 42.90 करोड़
  • KGF chapter 2 Total Collection In Hindi Version 3 days- 143.64 करोड़

KGF Chapter 2 vs RRR Hindi Version Collection

KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 3 Total Earnings: जहां 4 हफ़्तों में RRR ने हिंदी वर्जन में 250 करोड़ रुपए कमाए वहीं KGF Chapter 2 ने 3 दिन में 143.64 करोड़ रुपए कमाए हैं. ऐसा अनुमान है कि 100 करोड़ की KGF 2 400 करोड़ की RRR से ज़्यादा पैसे कमा लेगी

KGF Chapter 2 Collection Till Now

KGF Chapter 2 Total Box Office Collection:

  • KGF Chapter 2 Collection Day 1- 134.5 करोड़
  • KGF Chapter 2 Collection Day 2- 275 करोड़
  • KGF Chapter 2 Collection Day 3- 145 करोड़

KGF Chapter 2 Collection Day 4

ऐसा अनुमान लगया जा रहा है कि रविवार यानि के चौथे दिन KGF 2 हिंदी वर्जन में 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी और वर्ल्डवाइड 500 करोड़ रुपए के आंकड़े को पार सकती है.

KGF Chapter 2 Life Time Collection

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि KGF part 2 का लाइफ टाइम कलेक्शन 1500 करोड़ के ज़्यादा हो सकता है. 100 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म 15 गुना ज़्यादा कमाई कर सकती है।


Next Story