बिज़नेस

28% बढ़ा JIO का प्रॉफिट, ₹4638 करोड़ का हुआ मुनाफा

28% बढ़ा JIO का प्रॉफिट, ₹4638 करोड़ का हुआ मुनाफा
x
Reliance Jio Consolidated Net Profit: 20 जनवरी यानी कि शुक्रवार को टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जिओ (Reliance Jio) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं।

Reliance Jio Consolidated Net Profit: 20 जनवरी यानी कि शुक्रवार को टेलीकॉम दिग्गज रिलायंस जिओ (Reliance Jio) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। तीसरी तिमाही यानी कि 31 दिसंबर 2022 में जियो को 28% का मुनाफा हुआ है। नहीं कंपनी का कंसोलिडेट नेट प्रॉफिट बढ़कर 4,638 करोड़ रुपए हो चुका है।

सितंबर तिमाही में इससे पहले यहां 4,518 करोड़ रुपए था। तीसरी तिमाही में एबिटडा 12011 करोड रुपए रहा। दिसंबर तिमाही में ऑपरेशन रेवेन्यू 22,998 करोड़ रुपए का रहा। वही सितंबर तिमाही में यह 22,521 करोड़ रुपए का था। इसी तिमाही में पिछले साल कंपनी का रेवेन्यू 19,347 करोड़ रुपए रहा यानी कि साल दर साल यहां 18.87% बढ़ा है।

कंपनी का बढ़ा खर्च

कंपनी के द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञापित की माने तो अक्टूबर से दिसंबर तक में रिलायंस जिओ का खर्च बढ़ा है। कंपनी का कुल खर्च दिसंबर तिमाही में 16,839 करोड़ रुपए रहा है। यह सितंबर तिमाही में इससे पहले 16,571 करोड रुपए था वही पिछले साल इसी अवधि में टोटल खर्च 14,655 करोड़ रुपए था।

16 शहरों में 5G सेवाएं

इस हफ्ते की शुरुआत में रिलायंस जियो ने काकीनाडा, कुरनूल, सिलचर, दावणगेरे, शिवमोग्गा, बीदर, होसपेट, गड्ग बेतागेरी, मल्लपुरम, पलक्कड़, कोट्टायम, केरल तिरूपुरम, निजामाबाद, खम्मम और बरेली जैसे 16 शहरों में अपनी ट्रू 5G सेवाएं देने का ऐलान किया है। आपको बता दें कि जिओ कंपनी इनमें से अधिकांश शहरों में 5G सुविधाएं देने वाली पहली और एकमात्र ऑपरेटर बनेंगी।

Next Story