बिज़नेस

Jio का जबदस्त रिचार्ज प्लान, सिर्फ दो रूपए ज्यादा खर्चने पर मिलेगा 93जीबी ज्यादा डाटा

Manoj Shukla
14 Sep 2021 3:13 PM GMT
Jios great recharge plan, 93 GB more data will be available on spending just two rupees more
x
Jio के मार्केट में कई रिचार्ज प्लान मौजूद हैं। लेकिन एक ऐसा भी प्लान है। जिसमें दो रूपए ज्यादा खर्चने पर आपको 93GB ज्यादा डाटा मिलेगा।

नई दिल्ली। टेलीकॉम सेक्टर में jio ने काफी कम समय में अपनी एक खास पहचान बनाई है। जियो अपने लेटेस्ट रिचार्ज प्लान से हमेशा ही ग्राहकों को आकर्षित करता रहा है। जियो के ढेर सारे रिचार्ज प्लान मार्केट में मौजूद हैं। बावजूद इसके ग्राहक हमेशा कम पैसे में शानदार प्लान की तलाश में रहते हैं। अगर आप भी इस लिस्ट में शामिल हैं तो आज हम दो ऐसे प्लान की यहां चर्चा करने जा रहे हैं। जिसमें आपको महज दो रूपए ज्यादा खर्च करने पर 93 जीबी ज्यादा डाटा मिलेगा। जो काफी लाभ का सौंदा आपके लिए साबित हो सकता है। तो चलिए जानते हैं उन दो प्लानों के बारे में विस्तार से।

597 रूपए वाला रीचार्ज प्लान

Jio इस प्लान के तहत 90 दिन की वैलिडिटी देता है। जिसमें 75 जीबी डाटा के साथ ही अनलिमिटेड वायस कॉलिंग व 100 फ्री एसएमएस मिलते है। इसके अलावा जियो ऐप्स के एक्सेस इस प्लान के तहत दिया जाता है।

599 रूपए वाला रीचार्ज प्लान

Jio इस रीचार्ज प्लान के तहत 84 दिन की वैलिडिटी देता है। जिसमें 2 जीबी डाटा डेली मिलता है। यानी कि इस प्लान के तहत कुल 168 जीबी डाटा मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड सभी नेटवर्क पर वायस कॉलिंग के साथ 100 एसएमएस फ्री भी मिलता है। इसके अलावा कई Jio Apps एक्सेस की भी सुविधा मिलती है। डेली लिमिट डाटा खत्म होने के बाद 64 Kbps स्पीड वाला इंटरनेट चलेगा।

2 रूपए में 93जीबी ज्यादा डाटा

अब इन दोनों प्लानों में मिलने वाले लाभ को कम्पेयर किया जाए तो 599 रूपए वाला रीचार्ज प्लान सबसे ज्यादा बेस्ट है। क्योंकि यहां सिर्फ आपको 2 रूपए ज्यादा देने पर 93GB डाटा ज्यादा मिल रहा है। बस इस प्लान में आपको 6 दिन की वैलिडिटी कम मिलेगी। क्योंकि 597 रूपए वाले प्लान में जियो 90 दिन की वैलिडिटी के साथ 75 जीबी डाटा दे रहा हैं। जबकि 599 रूपए वाले प्लान में 84 दिन की वैलिडिटी के साथ 168GB डाटा दे रहा हैं। ऐसे में यह लाभ का सौंदा साबित हो सकता हैं। दोनों प्लानों को कम्पेयर करने पर 599 रूपए वाला सबसे जबदस्त साबित होता हैं। ऐसे में आपको कौन सा प्लान बेस्ट लगता है, हमें कमेंट कर जरूर बताएं।

Next Story