बिज़नेस

Jan Dhan Accout Big Alert 2023: जन-धन खाताधारको की मौज, अकाउंट निल होने पर भी मिल रहा तुरंत ₹10,000, वही ₹2 लाख तक का मिलेगा ये फायदा

Jan Dhan Account yojna 2023
x

Jan Dhan Account yojna 2023

Jan Dhan Accout Big Alert 2023: PM जनधन खाता स्कीम (PMJDY) के लाभार्थी हैं के लिए खुशखबरी है.

Jan Dhan Account yojna 2023, Jan Dhan Account yojna, Jan Dhan Account: PM जनधन खाता स्कीम (PMJDY) के लाभार्थी हैं के लिए खुशखबरी है. जैसा की आप लोग जानते है की आज देश में करोड़ों की संख्यां में जनधन खाते (Jan Dhan Account) खुल चुके हैं. प्रधानमंत्री जन धन योजना (PM Jan Dhan Yojana) के तहत ऐसे व्यक्ति जिनके पास कोई अन्य खाता नहीं है वो किसी भी बैंक शाखा या बिजनेस कॉरेस्पोंडेंट (बैंक मित्र) आउटलेट में एक मूल बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खाता खोला सकते हैं.

दरअसल, प्रधानमंत्री जन धन योजना के खाताधारक इस जीरो-बैलेंस खाते में 10,000 रुपये तक के ओवरड्राफ्ट (ओडी) या क्रेडिट सुविधा के पात्र हैं. यही नहीं जनधन खाते पर कई अन्य सुविधा भी सरकार देती हैं. जैसे दो लाख का बीमा, चैक बुक, एटीएम कार्ड, ओवर ड्राफ्ट सुविधा (overdraft facility)आदि.

जनधन खाता योजना केन्द्र सरकार (central government) की महत्वकांशी योजना है. सरकार चाहती है कि हर गरीब का बैंक में खाता होना जरूरी है. ताकि सरकार से मिलने वाली मदद सीधे लाभार्थी के खाते में पहुंचे.

सरकार जनधन खातों पर ओवर ड्राफ्ट (overdraft facility)सुविधा देती है. जिसके तहत आप खाता निल होने पर 10,000 रुपए निकाल सकते हैं. आपको बता दें कि पहले ऑवर ड्रॅाफ्ट की सीमा सिर्फ 5000 रुपए थी. जिसे बढ़ाकर 10 हजार रुपए कर दिया गया है.

ये व्यक्ति उठा सकते हैं लाभ

- बीएसबीडी खाते, जो कम से कम छह महीने के लिए संतोषजनक ढंग से संचालित होते हैं.

- ओवरड्राफ्ट परिवार के कमाने वाले सदस्य या घर की महिलाओं को दिया जाएगा.

- डीबीटी/डीबीटीएल योजना/अन्य सत्यापन योग्य स्रोतों के तहत नियमित क्रेडिट होना चाहिए.

- डुप्लीकेट लाभ से बचने के लिए खाते को आधार से जोड़ा जाना चाहिए.

- बीएसबीडी खाताधारक को आरबीआई के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए किसी भी बैंक/शाखा के साथ कोई अन्य एसबी खाता नहीं रखना चाहिए.

- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए

- खाते की वार्षिक समीक्षा के अधीन ओवरड्राफ्ट की मंजूरी की अवधि 36 महीने है.

Next Story