बिज़नेस

ITR Filing Last Date 2022: लास्ट डेट के पहले भर दें Income Tax Return, ITR ना भरने के नुकसान जान लीजिये

ITR Filing Last Date 2022: लास्ट डेट के पहले भर दें Income Tax Return, ITR ना भरने के नुकसान जान लीजिये
x
Income Tax Return Filing Last Date: वित्त वर्ष 2021-22 के लिए ITR File की लास्ट डेट इसी महीने खत्म होने वाली है

ITR Filing Last Date 2022: फाइनेंशियल ईयर 2021-22 के लिए लास्ट डेट 31 जुलाई तय की गई है, जो अब शायद ही आगे बढ़ेगी, क्योंकि केंद्र सरकार ने पहले ही आईटीआर भरने की तिथि बदल चुकि है. अगर आप इनकम टैक्स के दायरे में आते हैं तो लास्ट डेट के पहले-पहले ITR भर दें वरना आपको दिक्कत हो सकती है.

ITR भरना कोई रॉकेट साइंस का काम नहीं है लेकिन इसे जटिल कहा जा सकता है, लेकिन ITR फाइल करने का सही तरीका मालूम हो यह करना चुटकी का काम है.

इनकम टैक्स रिटर्न कैसे भरते हैं

How To File Income Tax Return: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अलग-अलग टैक्स पेयर्स के लिए अलग-अलग फॉर्म जारी किए हैं. आपको आपके हिसाब से ITR फॉर्म (ITR Application) दाखिल करना होता है. ITR Filing के दौरान 139 (5) के तहत संशोधित विवरणी (ITR Revised Form) दाखिल करने के लिए कहा जाएगा अगर आप सही फॉर्म नहीं चुनते हैं.

इनकम टैक्स रिटर्न भरना जरूरी है?

Is it Necessary to File Income Tax Return: बिलकुल है, यह इनकम टैक्स विभाग का मसला है, ऐसा न करना आपको परेशानी में डाल सकता है. फ़ाईन लग सकता है. आपका सिविल रिकॉर्ड ख़राब हो सकता है.

इनकम टैक्स रिटर्न किन लोगों के लिए भरना जरूरी है

Who is Required to File Income Tax Return: अगर आपकी सैलरी 2.5 लाख से ज़्यादा है. साल में एक करोड़ या अधिक की रकम बैंक में जमा रहती है. अगर आप साल में 2 लाख रुपए फॉरेन ट्रिप में खर्च करते हैं. अगर आपको सालाना 10 हज़ार से ज़्यादा बैंक का ब्याज मिलता है. अगर आप सालाना एक लाख रुपए का बिजली बिल जमा करते हैं. तो आपको ITR भरना होता है।

इनकम टैक्स रिटर्न ना भरें तो क्या होगा

What If I Don't File An ITR: अगर आप इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भरते हैं तो यह आपके लिए नुकसान ही होगा, ITD से नोटिस आ जाएगा, टैक्स भी भरना पड़ेगा और साथ में जुर्माना भी भरना होगा। ITR ना करने के कोई फायदे नहीं है सिर्फ नुकसान ही है.


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story