बिज़नेस

Is It Good To Invest In LIC's IPO: क्या LIC का IPO लेना फायदेमंद है? आइये सब कुछ जानते हैं

Is It Good To Invest In LICs IPO: क्या LIC का IPO लेना फायदेमंद है? आइये सब कुछ जानते हैं
x
Is it good to Invest In LIC's IPO: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC ने अपने 3.5% शेयर को पब्लिक किया है. क्या LIC का IPO लेना फायदे का सौदा है

Should I Invest In LIC's IPO: देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने देश का सबसे बड़ा इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग मतलब IPO 4 मार्च से जारी कर दिया है. शुरुआती दिन में ही LIC IPO को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. और लोग धड़ाधड़ IPO लेने के लिए आवेदन कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग इस सोच में पड़े हैं कि LIC का IPO लेना चाहिए या नहीं।

पहले दिन बुधवार की शाम तक LIC IPO Issue 67% तक सब्स्क्राइब हो गया, रिटेल इन्वेस्टर्स सबसे ज़्यादा इन्वेस्ट करने के लिए आवेदन कर रहे हैं. पॉलिसी होल्डर्स ने तो LIC IPO को खुलने के 2.5 घंटे के अंदर ही अपने लिए रिज़र्व पूरे स्टॉक बुक कर लिए. शामतक 1.9 गुना सब्सक्रिप्शन मिल गया. नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) मतलब 2 लाख रुपए से ज़्यादा निवेश करने वालों के लिए पहले से रिज़र्व 15% का 25% सब्स्क्राइब हो गया. इसका मतलब है कि बड़े इन्वेस्टर्स से लेकर सिंगल लॉट खरीदने वाले सभी तरह के निवेशक LIC IPO को अच्छा प्रॉफिट देने वाला शेयर मान रहे हैं.

LIC IPO Closing Date

2 मई से LIC का IPO ओपन हुआ था, लेकिन पहले दिन सिर्फ एंकर इन्वेस्टर के लिए यह जारी हुआ था. रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए ऑफरिंग 4 मई बुधवार से शुरू हुई है. LIC का IPO 9 मई तक ओपन रहेगा, मतलब शनिवार के दिन भी आप LIC के IPO के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आपको LIC IPO खरीदने के लिए 9 मई तक का वक़्त है वो बात अलग है कि आपको शेयर अलॉट होते हैं या पैसा रिफंड हो जाता है, मिल जाएगा तो अच्छी बात है.

  • LIC IPO Listing Date: ऐसा अनुमान है कि 9 मई को LIC IPO बंद होने के बाद इसकी अलगी प्रोसेस शुरू होगी अलॉटमेंट कब होगा, नहीं हुआ तो पैसा कब रिटर्न होगा और लिसिटिंग कब होगी सब एक-एक करके बता देते हैं
  • LIC IPO Closing Date- 9 मई 2022
  • LIC IPO Allotment Finalisation Date: 12 मई 2022
  • LIC IPO Refund Initiation- 13 मई 2022
  • LIC IPO Demat Transfer Date- 16 मई 2022
  • LIC IPO Listing Date- 17 मई 2022
  • LIC IPO Mandate End Date- 24 मई 2022

LIC IPO News In Full Detail

  • LIC IPO Price Band: 902-949 रुपए
  • LIC IPO Bid Lott- 15 शेयर का एक लॉट
  • LIC IPO Maximum Limit For Retail Investors: 2 लाख रुपए तक हमारे आप जैसे रिटेल इन्वेस्टर्स LIC का IPO खरीद सकते हैं
  • LIC IPO Issue Size: LIC अपना 3.5% हिस्सेदारी बेचकर 20,557 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है
  • LIC IPO Share Size: 22.13 करोड़ शेयर

LIC IPO Reservation Percentage

  • LIC IPO QIB And Anchor Investors Reservation: 50%
  • LIC IPO Reservation For NII: 15%
  • LIC IPO Reservation For Retail Investors: 35% जिसमे से 10% LIC पॉलिसी होल्डर के लिए रिज़र्व हैं
  • LIC IPO Policy Holder Reservation: 10% 2.21 करोड़ शेयर
  • LIC IPO Discount For Policy Holders: 60 रुपए प्रति शेयर
  • LIC IPO Discount For Retail Investors: 45 रुपए प्रति शेयर

क्या LIC IPO में इन्वेस्ट करना सही है ?

Is it Profitable to invest in LIC IPO? शेयर मार्किट एक्सपर्ट्स और एनालिस्ट्स का कहना है कि LIC का IPO अच्छा-खासा प्रॉफिट देगा, चाहे आप इसे शार्ट टर्म के लिए रखें या लॉन्ग टर्म के लिए होल्ड करें दोनों में ही यह प्रॉफिटेबल है.

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story