बिज़नेस

iPhone Plant In Bengaluru: बेंगलुरु में बनेगा आईफोन प्लांट! Foxconn 5.7 हज़ार करोड़ इन्वेस्ट करेगी, एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा

iPhone Plant In Bengaluru: बेंगलुरु में बनेगा आईफोन प्लांट! Foxconn 5.7 हज़ार करोड़ इन्वेस्ट करेगी, एक लाख लोगों को रोजगार मिलेगा
x
Foxconn बेंगलुरु में iPhone Manufacturing Plant स्थापित करने के लिए बहुत बड़ा निवेश कर रही है

iPhone Plant In Bengaluru: Apple Ink की पार्टनर कंपनी Foxconn बेंगलुरु में iPhone मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने वाली है. इसके लिए कंपनी ने 5.7 हज़ार करोड़ रुपए का इन्वेस्टमेंट करने का फैसला किया है. Foxconn Tech Group ने भारत में iPhone का लोकल प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए नया प्लांट बना रही है.

जब से US और China के बीच तनाव बढ़ा है तो अमेरिकन कंपनियां चाइना छोड़ दूसरे देशों में अपना कारोबार शिफ्ट कर रही हैं. ऐसे में दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी Apple ने भी भारत में अपना कारोबार शिफ्ट करने का फैसला किया है. बता दें कि

बेंगलुरु में बनेगा आईफोन प्लांट

ताइवान की कंपनी Foxconn से जुडी रिपोर्ट में मालूम हुआ है कि कंपनी बेंगलुरु में 300 एकड़ की जमीन में iPhone Plant स्थापित करेगी। यह जमीन बेंगलुरु एयरपोर्ट के पास मौजद है. इस फैक्टरी में पार्ट बनाने के साथ एपल के हैंडसेट भी असेंबल करने का काम होगा।

एक लाख लोगों को जॉब मिलेगी

बेंगलुरु आईफोन प्लांट बनने से एक लाख नई नौकरिया पैदा होने की उम्मीद की जा रही है. चीन के झेंग्झौ में जो आईफोन प्लांट है उसमे 2,00000 लोग काम करते हैं. जबकि पीक प्रोडक्शन में कामगारों की संख्या और बढ़ जाती है. बता दें कि Foxconn द्वारा भारत में किया जाने वाला यह सबसे बड़ा इन्वेस्टमेंट है.

भारत में पहले से iPhone बन रहे

बता दें कि Apple ने iPhone SE के साथ ही भारत में अपने प्रोडक्ट्स बनाना शुरू कर दिया था. यह काम 2017 से जारी है. इसके तीन इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग सर्विस (ईएमएस) पार्टनर- फॉक्सकॉन, विस्ट्रॉन और पेगाट्रॉन है। आईफोन SE के बाद भारत में आईफोन 11, आईफोन 12 और आईफोन 13 की मैन्युफैक्चरिंग भी की गई। फॉक्सकॉन का प्लांट चेन्नई के पास श्रीपेरंबदूर में है।

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story