
JIO Network Problem: ऐसा क्या हुआ कि जियो का नेटवर्क ठप्प पड़ गया

बीते दिन फेसबुक व्हाट्सएप क्रैश हो गया था अब ये JIO नेटवर्क नहीं पकड़ रहा ये हो क्या गया है कहीं दुनिया संकट में तो नहीं। ये मुकेश अंबानी को फोन लगाओ जियो काम नहीं कर रहा है। कुछ ऐसी ही बाते लोग सोशल मीडिया में कह रहे हैं धड़ाधड़ मीम्स शेयर कर रहे हैं। और जो लोग JIO के भरोसे इंटरनेट चलाते हैं वो बेचारे अपना माथा पकडे मुकेश अंबानी को कोस रहे हैं। बुधवार को JIO का नेटवर्क अचानक से गायब हो गया ना इंटरनेट चल रहा है और ना ही किसी को फोन लग रहा है। सबको ये जानना है की आखिर ऐसा हुआ क्या और ये हो क्या रहा है भाई कि एक के बाद एक चीज़े क्रैश हो रहीं है। इन सारे सवालों का जवाब हम आपके लिए लेकर आये हैं।
क्यों नहीं काम कर रहा JIO
भारत में जियो के सबसे ज़्यादा यूज़र्स हैं सब के सब इसी बात को लेकर परेशान है कि ये नेटवर्क काहे नहीं पकड़ रहा है कहीं चूना तो नहीं लगा दिया। सोमवार की सुबह 9 से जियो के नेटवर्क में दिक्क्त आने लगी है लेकिन ये दिक्क्त पूरे भारत में नहीं मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के ही उपभोक्ताओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीँ मुंबई बंगलुरु में भी लोगों को दिक्क्त हो रही है। उधर कंपनी अपने नेटवर्क को सुधारने में जुटी है। तकनिकी कारणों से जियो का नेटवर्क फेल हो गया है यही वजह है की लोग इंटरनेट और कालिंग नहीं कर पा रहे हैं
4000 से ज़्यादा रिपोर्ट हो गई
जियो का नेटवर्क मिलने से यूज़र्स इतना गुस्सा हो गए की शिकायत पे शिकायत डालने लगे देखते ही देखते 4000 से ज़्यादा रिपोर्ट हो गई.इसके बाद जियो ने भी अपने ग्राहकों से माफ़ी मांगी है और जल्द से जल्द नेटवर्क की समस्या को सुधारने की बात कही है।




