बिज़नेस

International Flights: फिर से शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट

Direct flight service started from Indore to Dubai, Scindia and Shivraj showed green signal
x
15 दिसंबर से इंटरनेशनल फ्लाइट (International Flights) शुरू हो जाएँगी।

जल्दी ही सभी इंटरनेशनल flights को फिर से शुरू कर दिया जाएगा। पिछले साल से भारत में इंटरनेशनल फ्लाइट निलंबित हैं लेकिन अब केंद्र सरकार ने विदेश यात्राओं के लिए उड़ानों को फिर से शुरू करने के बारे में मन बना लिया है।

जानकारी के मुताबिक दिसंबर में 15 तारीख से flights शुरू हो जाएँगी। करीब 28 देशों के साथ पिछले साल जुलाई से विशेष अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जा रहा है

सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि commercial international flights को फिर से शुरू करने के मुद्दे पर गृह मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय से सलाह लेने के बाद यह फैसला किया गया है। ऐसी खबर है कि उड़ानों का संचालन करने के लिए गृह मंत्रालय देशों की तीन लिस्ट बनाएगा और इसी के आधार पर सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन किया जाएगा।

यह भी खबर आयी है कि restricted देशों को छोड़कर अन्य सभी देशों के लिए भारत से regular basis पर International flights का संचालन किया जाएगा। भारत से प्रतिबंधित देशों की लिस्ट में जो देश शामिल हैं वो हैं:-

• ब्रिटेन

• फ्रांस

• जर्मनी

• इंग्लैंड

• साउथ अफ्रीका

• ब्राजील

• चाइना

• मॉरीशस

• सिंगापुर

• बांग्लादेश

• Botswana

• Zimbabwe और

• न्यूजीलैंड

इन देशों के लिए मौजूदा एयर-बबल उड़ान व्यवस्था जारी रहेगी।

पिछले साल कोरोना के चलते 23 मार्च को देश में नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का परिचालन बंद कर दिया गया था। हालांकि इसके बाद समय-समय पर कई देशों के साथ एयर बबल पैक्ट किए गए और उनके बीच सीमित हवाई सेवा शुरू की गई।

आइये जानते हैं क्या होता है एयर बबल pact

इस pact के तहत 2 देशों के बीच सिर्फ चुनिंदा एयरलाइंस के माध्यम से विशेष इंटरनेशनल flights का संचालन किया जाता है। वहीं यात्रा करने के लिए कई कड़े प्रतिबंध और नियम भी होते हैं।

हालांकि, हाल में माननीय ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि सरकार इंटरनेशनल फ्लाइट्स के संचालन को सामान्य करना चाहती है। परंतु कोरोनावायरस के होते हुए अभी तक एयर बबल पैक्ट को पूरी तरह से रद्द नहीं किया गया है।

आशा है जल्द ही सभी देशों के साथ regular commercial flights को चलाया जा सकेगा और सभी पहले की तरह अपने हिसाब से फ्लाइट्स का इस्तेमाल बिना रोक-टोक के आवाजाही के लिए use कर सकेंगे। सबकुछ पहले जैसा नार्मल हो जायेगा।

Next Story