बिज़नेस

Infosys के शेयर 15% तक टूटे, Market Cap में ₹7060 करोड़ की आई कमी

Infosys Share Price Hindi News
x
Infosys Share Price Hindi News: इंफोसिस के शेयर्स (Infosys Share) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सोमवार को शेयर मार्केट (Share Market) के खुलते ही 600 अंक नीचे आ गिरा तो वहीं इंफोसिस के शेयर्स में तगड़ी गिरावट देखी गई।

Infosys Share Price Hindi News: इंफोसिस के शेयर्स (Infosys Share) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सोमवार को शेयर मार्केट (Share Market) के खुलते ही 600 अंक नीचे आ गिरा तो वहीं इंफोसिस के शेयर्स में तगड़ी गिरावट देखी गई।

बता दें की एक दिन पहले इनफ़ोसिस के सीईओ ने सलिल पारेख (CEO Salil Parekh) ने कहा था की इस वक्त अधिकरण और विलय के क्षेत्र का शानदार माहौल चल रहा है। उन्होंने कहा की वे भी विलय के बारे में सोच रहे हैं। एक्सपर्ट्स ने उनके इस बयान के बाद कहा था की स्टॉक मार्केट में इनफ़ोसिस के शेयर में जोरदार गिरावट देखी जायेगी। और यह बिलकुल सत्य निकला। इनफ़ोसिस का शेयर लगातार लोअर सर्किट लग रहा है। बता दें की शेयर में जोरदार बिकवाली देखी जा रही है।

जानकारी के अनुसार जब सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर बाजार खुला था तब इनफ़ोसिस के एक शेयर की कीमत 1250.30 रुपये थी। इनफ़ोसिस उन कंपनियों में से एक है जो शेयर मार्केट को दिशा देते हैं। अगर इनके शेयर्स में गिरवाट दर्ज होती है तो इसका असर पूरे शेयर मार्केट में पढ़ता है। हालही में यह चीज हमने अडानी ग्रुप के शेयर्स मामले में देखा था। उस समय जॉब अडानी शेयर्स गिरे थे तो उससे पूरा शेयर मार्केट प्रभावित हुआ था।

जानकारी के अनुसार इनफ़ोसिस कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 के लिए भी राजस्व में 4-7 फीसदी की कमजोर वृद्धि का अनुमान जताया है। बता दें की बीएसई पर कंपनी का शेयर 12.21 फीसदी की गिरावट के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर 1,219 रुपये पर आ गया।

बता दें की NSI पर यह 14.67% की गिरावट के साथ 52 हफ्ते के निचले स्तर 1,185.30 रुपये पर रहा। इनफ़ोसिस कंपनी ने बाजार मूल्यांकन 73,060.65 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 5,08,219.35 करोड़ रुपये पर आ गया। बता दें की इंफोसिस द्वारा घोषित वित्तीय परिणामों के मुताबिक उसका एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2022-23 की चौथी तिमाही में 7.8 फीसदी बढ़कर 6,128 करोड़ रुपये रहा। इनफ़ोसिस कंपनी (Infosys) ने वित्त वर्ष 2021-22 की जनवरी-मार्च तिमाही में 5,686 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

Next Story