बिज़नेस

अगर घर में कबूतर या मधुमक्खी ने बना लिया है अपना घोसला तो ये खबर पढ़ हिल जाएंगे आप, जानिए!

अगर घर में कबूतर या मधुमक्खी ने बना लिया है अपना घोसला तो ये खबर पढ़ हिल जाएंगे आप, जानिए!
x
आपके घर में किसी चीज़ का आना-जाना लगा रहता है.

आपके घर में किसी चीज़ का आना-जाना लगा रहता है. हम छोटी-छोटी बातो में कभी ध्यान नहीं देते है और यही छोटी-छोटी चीज़े हमारे लिए मुसीबत बन जाती है. हम या हमारे परिवार के किसी न किसी सदस्य के साथ कोई घटनाएं घटती है तो हमारा पूरा परिवार परेशान हो जाता है. आज हम आपको उन संकेतो के बारे में बताने जा रहे है जिसके अगर आपको संकेत मिले तो आपको तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए.

ये है वो संकेत

-अगर आपके घर में दूध बार-बार गिर रहा है तो घर में लड़ाई होना तय है.

-हमारे रसोईघर में मौजूद चकला अगर टूट गया तो घर में दरिद्रता आने का संकेत होता है.

-यदि आपकी पत्नी के हाँथ से बार-बार खाना गिर रहा है तो ये भी दरिद्रता आने के संकेत है.

-यदि अचानक घर में कोई कांच टूट जाये तो ये घर में हानि होने का संकेत है.

-अगर धोखे से घर में चमगादड़ घुस आया तो बहुत बड़ा अशुभ माना जाता है.

-अगर आपके घर के अंदर कबूतर ने घोंसला या मधुमक्खी ने छत्ता बना लिया है तो घर में अशुभ होना तय है.

-घर की दीवारों में कभी दरार नहीं आनी चाहिए.

-अगर कोई कुत्ता बार-बार रोये तो घर में विपत्ति आने के संकेत है.

नोट- यह सामान्य जानकारी है और मान्यताओं पर आधारित है। रीवा रियासत न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है। विशेषज्ञ से सलाह भी लें।


Next Story