बिज़नेस

How To Open Shop In Railway Station: रेलवे स्टेशन में दुकान कैसे खोलें?

How To Open Shop In Railway Station: रेलवे स्टेशन में दुकान कैसे खोलें?
x
How To Open Shop In Railway Station: रेलवे स्टेशन में दूकान खोलने की प्रोसेस जान लीजिये

How To Open Shop In Railway Station: जब भी आप रेलवे स्टेशन जाते होंगे, वहां लगी स्थाई और अस्थाई दुकानों को देखकर सोचते होंगे कि काश मेरी भी एक दुकान यहां होती तो बढ़िया कमाई हो जाती। बहुत से लोग सिर्फ इस लिए रेलवे स्टेशन में अपनी शॉप ओपन नहीं कर पाते क्योंकि उन्हें मालूम ही नहीं होता कि रेलवे स्टेशन में दुकान कैसे खोलते हैं.

रेलवे स्टेशन में दुकान खोलने की प्रक्रिया

आप लोग सोचते होंगे कि रेलवे स्टेशन में दुकान खोलने के लिए बहुत पैसा और बड़ा जुगाड़ होना जरूरी है. ये बात सही है कि पहचान हो तो काम आसानी से हो जाता है. लेकिन बिना जैक के भी आप अपना धंधा शुरू कर सकते हैं. रेलवे स्टेशन कोई सड़क का किनारा नहीं है जहां आप ठेला लेकर गए और सामान बेचना शुरू कर दिए. इसके लिए कुछ जरूरी लाइसेंस और अनुमति लेनी होती है.

Procedure to open shop in railway station

  • रेलवे स्टेशन पर दुकान (Railway Station Shop) खोलने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
  • यहां आपको जिस तरह की दुकान खोलना चाहते हैं उसके लिए पात्रता चेक करें.
  • फिर आप टेंडर प्रक्रिया (Tender) के तहत अपनी दुकान खोल सकते हैं.
  • रेलवे स्टेशन में दुकान कैसे खोलें
  • आप इस तरह की दुकान खोलना चाहते हैं? जैसे किताब, चाय, नाश्ता, भोजन आदि ये बताना होगा
  • आपको इन सभी दुकानों के लिए रेलवे को फीस देनी होगी.
  • ये फीस 40 हजार रुपये से लेकर 3 लाख रुपये तक का हो सकता है. ये शुल्‍क दुकान की साइज और जगह पर निर्भर करता है.

रेलवे स्टेशन में दुकान खोलने का टेंडर

रेलवे स्टेशन पर दुकान खोलना चाहते हैं वहां के लिए रेलवे ने टेंडर निकाला है या नहीं ये पहले जानना होगा। इसके लिए आप रेलवे के जोनल ऑफिस या DSR दफ्तर में जाकर पता कर सकते हैं. और ऑफिस में जाकर आवेदन भी कर सकते हैं.


Next Story