बिज़नेस

How To Open PhonePe Account Without Debit Card: बिना डेबिट कार्ड के फोनपे अकाउंट कैसे खोलें

How To Open PhonePe Account Without Debit Card: बिना डेबिट कार्ड के फोनपे अकाउंट कैसे खोलें
x
How To Open PhonePe Account With Aadhaar Card: आज हम आपको बिना डेबिट कार्ड के फ़ोनपे अकाउंट खोलने की प्रोसेस और आधार कार्ड से फोनपे अकाउंट खोलने का तरीका बताने वाले हैं

How To Open PhonePe Account Without Debit Card/ How To Open PhonePe Account With Aadhaar Card: बिना एटीएम कार्ड के फोनपे में अकाउंट कैसे खोलें? यह सवाल ऐसे हज़ारों लोग करते हैं जिनके पास बैंक अकाउंट तो है मगर डेबिट कार्ड नहीं है. इस सवाल का जवाब भी कभी नहीं मिला होगा क्योंकी पहले बिना डेबिट कार्ड के UPI अकाउंट ओपन हो ही नहीं सकता था. मगर अब होगा और हम आज आपको बिना डेबिट कार्ड के फोनपे अकाउंट खोलने का तरीका और आधार कार्ड से फोनपे अकाउंट खोलने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।

फोनपे में बिना डेबिट कार्ड के अकाउंट कैसे खुलेगा

PhonePe ने नई सर्विस शुरू कर दी है. अब आप इस ऐप में बिना ATM या डेबिट/क्रेडिट कार के UPI अकाउंट खोल सकते हैं. अबतक UPI सेटअप पिन के लिए एटीएम नंबर डालना पड़ता था। लेकिन अब अगर आपके पास डेबिट कार्ड नहीं है तो भी आप फोनपे में आधार कार्ड से अपना खाता खोल सकते हैं.

फोनपे में आधार कार्ड से UPI अकाउंट कैसे बनाएं

How to create UPI account with Aadhaar card in PhonePe:

  1. PhonePe App में जाएं और प्रोफ़ाइल पेज ओपन करें
  2. Payment Instrument में जाएं और Add Bank Account का ऑप्शन चुनें
  3. अपना बैंक सेलेक्ट करें
  4. अब आपके उस नंबर पर OTP आएगा जो बैंक से लिंक्ड होगा और आपके उसी मोबाइल में लगा होगा, OTP दर्ज कर दें
  5. अब फोनपे अकाउंट आपसे कुछ डिटेल लेगा और उसे UPI से लिंक करेगा
  6. अब यहां आपको Debit Card, Credit Card और Aadhaar Card का ऑप्शन मिलेगा
  7. आप आधार कार्ड वाला ऑप्शन चुनें और कार्ड की लास्ट 6 डिजिट फीड कर दें
  8. आपके आधार कार्ड वाले मोबाइल नंबर में OTP आएगा उसे फीड कर दें
  9. अब आपके सामने UPI Pin Setup का ऑप्शन होगा उसे सेट कर दें
  10. अब आपका काम पूरा हो गया. अब आप UPI से जुड़ गए हैं.


Next Story