बिज़नेस

How to make PAN card for free: फ्री में पैन कार्ड कैसे बनवाएं? आओ तरीका बताएं

How to make PAN card for free: फ्री में पैन कार्ड कैसे बनवाएं? आओ तरीका बताएं
x
Free Me PAN Card Kaise Banta Hai: क्या आपने फ्री में पैन कार्ड बनवाया है? नहीं बनवाया तो अब बनवा लेंगे

Free Me PAN Card Banane Ka Tarika: वो जमाना चला गया जब बिना दलाल के कोई सरकारी काम हलाल होता था. अब तो Digital India के दौर में हर चीज़ आपके हाथ में यानी मोबाइल में हैं. एक समय था जब PAN Card बनवाने में चार चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब सीधा NSDL की वेबसाइट में जाने का और अप्लाई कर देंगे का. बंदा आपके घर तक पैन कार्ड पहुंचा कर जाएगा। पैन कार्ड जरूरी भी है और अनिवार्य भी लेकिन ये बनवाने में 150-200 रुपए खर्च हो जाते हैं. लेकिन हम आपको फ्री में पैन कार्ड बनवाने की प्रोसेस (Process of making PAN card for free) बता रहे हैं.

फ्री में पैन कार्ड कैसे बनवाएं

How To Apply For Free PAN Card: मुफ्त में पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको कोई तिकड़म नहीं करना है. एकदम लीगली तरीका बता रहे हैं. वैसे तो NSDL में पैनकार्ड के लिए आवेदन करने पर टोटल 93 रुपए प्लस GST यानी टोटल 103 रुपए 74 पैसे लगते हैं. मगर साइबर कैफे वाले 50 से 100 रुपए दलाली खा लेते हैं. लेकिन हम फ्री में पैन कार्ड बनाने का तरीका (Make PAN Card For Free) बता रहे हैं.

फ्री में पैन कार्ड बनाने की प्रक्रिया

  • Free Me PAN Card Banane Ki Process:
  • सबसे पहले Income Tax Department की वेबसाइट में जाएं
  • Home Page में आपको Instant E-PAN का ऑप्शन दिखाई देगा
  • इसके बाद चार ऑप्शन में Get New E-PAN वाला ऑप्शन दिखाई देगा, वहीं जाना है
  • अब Aadhaar Number फीड करके OTP का इंतजार करना है
  • बस काम खत्म, आपका PAN Number जनरेट हो जाएगा। जिसको आप डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी जान लो

  • पैन कार्ड फ्री में उसी का बनेगा जिसका पहले से कोई पैन कार्ड नहीं है
  • E-PAN 18 से कम उम्र वालों के लिए नहीं है
  • 18 से कम वालों का PAN Card बनवाने के लिए फीस देनी पड़ेगी और NSDL से काम होगा



Next Story