बिज़नेस

How To Earn From Instagram Reels: इंस्टाग्राम में रील्स बनाकर पैसा कैसे कमाएं?

How To Earn From Instagram Reels: इंस्टाग्राम में रील्स बनाकर पैसा कैसे कमाएं?
x
How to earn money by making reels in Instagram: इंस्टाग्राम एक रील बनाने पर 550 रुपए दे रहा है

How to earn money by making reels in Instagram: इंस्टाग्राम के पैसे कैसे कमाएं? ये सवाल हर उस शख्स के मन में होता है जो सोशल मिडिया में रील्स बनाता है. बता दें कि Instagram ने अपनी तिजोरी खोल दी है. ये सोशल मिडिया ऐप अपने कंटेंट क्रिएटर्स को बोनस भी दे रहा है और पैसा कमाने का मौका दे रहा है. Instagram ने नया फीचर एड किया है जिसकी मदद से आप आसानी से पैसा कमा सकते हैं.

इंस्टाग्राम में बोनस कैसे मिलता है

How To Get Bonus From Instagram: इंस्टाग्राम का बोनस फीचर कई महीनों से मौजूद है मगर यह सिर्फ कुछ खास कंटेंट क्रिएटर्स को मिलता है. लेकिन इसी साल मार्च के अंत तक यह फीचर सभी के लिए रोलआउट हो जाएगा। खुद इंस्टा के हेड Adam Mosseri ने अपने एक Ask Me Anything सेशन में इसके बारे में बताया था

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल को बिज़नेस या कंटेंट क्रिएटर अकाउंट में तब्दील करना पड़ेगा
  • अब रेगुलर रील्स अपलोड करनी होगी
  • इसके बाद अब Instagram Monetization के लिए एलिजिबल हो जाएंगे
  • आप खुद सेटिंग में जाकर बोनस वाला ऑप्शन देख सकते हैं. और अपना बोनस स्टेटस देख सकते हैं.
  • 550 रुपए हर रील के लिए मिलेंगे

जब आप एलिजिबल हो जाएंगे तो आपके नाम के ऊपर Sent Gift वाला ऑप्शन दिखाई देने लगेगा। अब आपको 95 रुपए से लेकर 550 रुपए प्रति रील मिलने लगेंगे, लेकिन आपके फॉलोवर्स को आपको गिफ्ट में स्टार्स देना होगा। 45 स्टार मतलब 95 रुपए और 300 स्टार मतलब 550 रुपए। इसी तरह आप रील्स बनाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. बस ऐसा कंटेंट बनाइये जो अलग हो और लोग उसे पसंद करके आपको स्टार गिफ्ट करें। और कोई स्टार गिफ्ट नहीं भी करता है तो बोनस मिलता रहेगा। स्टार गिफ्ट में मिलने लगेंगे तो आप भयंकर पैसा पीटने लगेंगे।


Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत

    Next Story