बिज़नेस

How To Become Rich: करोड़पति बनने के लिए म्यूचुअल फंड में इस तरह लगाएं पैसा

Mutual Fund ELSS scheme
x
How To Become Rich: आज के समय में हर कोई अमीर बनने के ख्वाब देखता है. अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं, तो कम से कम 1 करोड़ रुपये तो आपको पास होने ही चाहिए।

How To Become Rich: आज के समय में हर कोई अमीर बनने के ख्वाब देखता है. अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं, तो कम से कम 1 करोड़ रुपये तो आपको पास होने ही चाहिए। आज के लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे सही वक्त पर सही जगह इन्वेस्टमेंट शुरू कर आप भी अमीर बन सकते हैं। म्‍यूचुअल फंड में निवेश पर भी बाजार के उतार-चढ़ाव का असर होता है. इसलिए, अपनी जोखिम उठाने की क्षमता को देखते हुए निवेश का फैसला करना चाहिए.

ऐसे लगाए रकम

-10 साल की एसआईपी से एक करोड़ रुपये की राशि जुटाई जा सकती है।

-इसके लिए आप एन्युअल स्टेप-अप को 20 फीसदी पर रख सकते हैं।

-SIP के अनुसार यहां 12 फीसदी वार्षिक रिटर्न के हिसाब से आपको 21,000 रुपये की मासिक एसआईपी के साथ शुरुआत करनी होगी।

-म्‍यूचुअल फंड में निवेश दो तरीके से किया जा सकता है.

-एक है कि आप किसी फंड में एकमुश्‍त (lumpsum) पैसा लगा दें. दूसरा तरीका SIP का है.

-SIP यानी सिस्‍टमेटिक इन्‍वेस्‍टमेंट प्‍लान, इसमें रेग्‍युलर मंथली निवेश करना होता है.

-SIP के जरिए 100 रुपये से भी निवेश शुरू किया जा सकता है. लॉन्‍ग टर्म के लिए SIP में निवेश करने से कम्‍पाउंडिग का फायदा मिलता है.

-अगर फंड का NAV लगातार बढ़ता है, तो SIP के बजाय एकमुश्‍त निवेश ज्‍यादा फायदा दे सकता है.

ऐसे बनेगा एक करोड़ का फंड

-मंथली एसआईपी 21,000 रुपये हो, अनुमानित एन्युअल रिटर्न रेट 12 फीसदी हो और एन्युअल स्टेप-अप 20 फीसदी हो तथा अवधि 10 साल रखी जाए तो आप एक करोड़ रुपये का फंड तैयार कर सकते हैं।

-एसआईपी कैलकुलेटर के अनुसार, दस साल बाद कुल निवेश राशि 65,41,588 रुपये होगी और रिटर्न अमाउंट 38,34,556 रुपये होगा। इस तरह आपके पास 1,03,76,144 रुपये का फंड जमा हो जाएगा और आप करोड़पति बन जाएंगे।

Next Story