बिज़नेस

भारत सरकार, नागरिकों द्वारा भरे जाने वाले GST से कितनी कमाई करती है

Abhijeet Mishra | रीवा रियासत
2 Jan 2022 2:52 PM IST
Updated: 2022-01-02 09:34:15
भारत सरकार, नागरिकों द्वारा भरे जाने वाले GST से कितनी कमाई करती है
x
How Much Indian Government Earn From Tax: इस साल सिर्फ दिसंबर में भारत सरकार ने 1.29 करोड़ रुपए कमाए हैं

How Much Indian Government Earn From Tax: भारत अर्थव्यवस्था टैक्स उगाही से ही चलती है, आम आदमी टैक्स देता है तभी सरकारी मुलाजिमों में सैलरी, सड़क, बिजली, पानी, और जो भी सरकार निर्माण करती वो टैक्स से ही संभव होता है, कह लीजिये टैक्स से ही देश चलता है। लेकिन अपना सवाल है कि आखिर सरकार को हर साल टैक्स यानी के GST से कितनी कमाई होती है. तो चलिए जानते हैं।

साल 2021 के दिसंबर महीने में सरकार का टोटल GST कलेक्शन 1,29,780 करोड़ रुपए रहा, जो नवंबर की कमाई से 1,749 करोड़ रुपए कम है। नवंबर में सरकार का टोटल GST कलेक्शन 1.31 लाख करोड़ रुपए था। और अक्टूबर में 1.30 लाख करोड़ रुपए की कमाई हुई थी।

सरकार GST से कितना कमाती है (How much Indian Government Earn From GST)


महीना टोटल GST कलेक्शन

अप्रैल

1,39,708

मई

97,831

जून

92,800

जुलाई

1,16,392

अगस्त

1,12,020

सितंबर

1,17,071

अक्टूबर

1,30,127

नवंबर

1,31,526

दिसंबर

1,29,780

देश की फाइनेंस मिनिस्ट्री द्वारा रविवार को जारी GST कलेक्शन के आंकड़ों के अनुसार दिसंबर 2021 में कुल GST राजस्व कलेक्शन 1,29,780 करोड़ रुपए रहा है जो दिसंबर 2020 में हुए कलेक्शन ये 13 और दिसंबर 2019 की तुलना में 26% बढ़ गया है।

Next Story