बिज़नेस

Home Loan: फेस्टिव सीजन में ये बैंक दे रहे हैं सस्ते होम लोन की सौगात, जानिए!

Know some easy tips to reduce EMI of Home Loan
x

HOME LOAN

Home Loan लेने की सोच रहे है तो त्योहारी सीजन सबसे बेहतर है.

Home Loan Offers by Different Banks: फेस्टिव सीजन शुरू चुका है. आज धनतेरस है. इस मौके में लोग खरीददारी शुरू कर चुके है. लोग कार से लेकर घर की सारे सामान तक खरीदा रहे है. इस त्योहारी सीजन में अगर आप भी अपने सपनो का घर खरीदना चाहते है तो ये बैंक सस्ते ब्याज दर से आपको होम लोन दे रहा है. जी हां सरकारी बैंक के साथ-साथ प्राइवेट बैंक भी ग्राहकों के लिए सस्ती ब्याज दर दे रहे है. चलिए जानते है सभी बैंको की ब्याज दरे..

SBI होम लोन

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है. बता दे की जिन ग्राहकों का क्रेडिट स्कोर अच्छा है. वो लोन लेने के लिए अप्लाई कर सकते है.SBI ने रेट ऑफ इंटरेस्ट (Rate of Interest) 6.70% रखा गया है. आप चाहें लोग कितना भी लें आपको सिर्फ 6.70% ही ब्याज देना होगा. बता दें कि पहले स्टेट बैंक में 75 लाख से अधिक लोन लेने पर आपको 7.15% रेट ऑफ इंटरेस्ट देना पड़ता था जो अब घटकर 6.70% हो गया है.

PNB होम लोन

बता दें कि दे की दूसरी सबसे बड़ी सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने भी ग्राहकों को लुभने के लिए कई आकर्षक ऑफर्स दिए हैं. 50 लाख से अधिक लोन लेने पर ब्याज दरों में 50 बेसिस पॉइंट यानी आधा परसेंट की कटौती बैंक द्वारा की गई है. इसके साथ ही बैलेंस ट्रांसफर के मामले में भी नई ब्याज दरें लागू होगी.

BOB होम लोन

आपको बता दें कि बैंक ऑफ बडौंदा 8.10% रेट ऑफ इंटरेस्ट पर लोन दे रहा है. आप इस लोन का इस्तेमाल घर खरीदने के साथ-साथ उसकी मरम्मत के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं बैंक नें न्यूनतम प्रोसेसिंग फीस को लोन राशि का 0.50% – 0.25% तक रखा है. अगर आप इस कैंक से 30 साल तक के लिए 40 लाख का लोन लेते हैं तो आपको 29,630 रुपये की EMI भरनी होगी. वहीं 60 लाख के लोन के लिए 44,445 रुपये भरना होगा.

Kotak Mahindra Bank और Yes Bank होम लोन

वहीं प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)ने अपने होम लोन के रेट ऑफ इंटरेस्ट में 0.15 प्रतिशत की कटौती कर अब इसे 6.50% तक कर दिया है. वहीं यस बैंक (Yes Bank)ने अपने ग्राहकों को 6.45% रेट ऑफ इंटरेस्ट पर होम लोन दे रहा है. वहीं आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 75 लाख रुपये तक के होम लोन की रेट ऑफ इंटरेस्ट घटाकर 6.70% कर दिया है. अगर 75 लाख रुपये से ज्यादा का होम लोन लेते हैं तोरेट ऑफ इंटरेस्ट 6.75 परसेंट है. बैंक के मुताबिक यह 10 साल का सबसे कम रेट ऑफ इंटरेस्ट है.

Next Story