
Hindenburg Report: गौतम अडानी 'World's Top 10 List' से बाहर हो गए, एक हफ्ते में 29,000 करोड़ का नुकसान

Hindenburg Report Gautam Adani is out of 'World's Top 10 List: भारत के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडानी अब दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से बाहर हो गए हैं. उन्होने पिछले एक सप्ताह में अपनी 29,000 करोड़ की संपत्ति गंवा दी है. अडानी का फॉल डाउन होने के पीछे सिर्फ एक कारण है और वो है 'Hindenburg Report'
World's Top 10 Rich List से Gautam Adani का बाहर होना अडानी ग्रुप और इन्वेस्टर्स के लिए बहुत बड़ा झटका है. सिर्फ एक रिपोर्ट में हुए दावे के चलते अडानी साम्राज्य ध्वस्त होता नज़र आ रहा है. 'Hindenburg Report' में दावा किया गया है कि गौतम अडानी ने अपनी कंपनियों के स्टॉक प्राइज़ को ओवर वैल्यू किया है, उन्होंने स्टॉक मेनिपुलेशन करके जरूरत से ज़्यादा इन्वेस्टमेंट हासिल किया है. इस रिपोर्ट में अडानी पर मनी लॉन्ड्रिंग, अकाउंटिंग फ्रॉड करने के आरोप भी लगाए हैं.
गौतम अडानी दुनिया के 10 सबसे अमीरों की लिस्ट से बाहर
Gautam Adani out of the list of world's 10 richest: जहां एक समय गौतम अडानी एलन मस्क के ठीक बाद दुनिया के दुसरे सबसे अमीर शख्स बने थे और अब वह Top 10 Rich People की लिस्ट से ही बाहर हो गए हैं. अब वह दुनिया के 11वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं जबकि मुकेश अंबानी अब दुनिया के 12वें सबसे धनि व्यक्ति हैं.
Bloomberg की रिपोर्ट के अनुसार अडानी ग्रुप के स्टॉक तेजी से नीचे जा रहे हैं. इसी लिए गौतम अडानी की सम्पत्ति में आधे से अधिक की कमी आई है. इसी लिए उनकी पोजीशन 2 से 3, 3 से 5 और 5 से 7 और 7 से सीधा 11 हो गई है.
अडानी की संपत्ति कितनी घट गई
Gautam Adani Net worth Today: रिपोर्ट का कहना है कि 24 जनवरी को ही गौतम अडानी टॉप 10 रिच लिस्ट से बाहर हो गए थे. Hindenburg की रिपोर्ट आने के एक हफ्ते बाद ही उन्होंने 36 बिलियन डॉलर यानी 29,000 करोड़ रुपए गंवा दिए. जहां 24 जनवरी तक उनकी नेटवर्थ 120 बिलियन डॉलर हुआ करती थी वह घटकर सिर्फ 84 बिलियन डॉलर बची है. रिपोर्ट आने के बाद से अबतक अडानी को 65 बिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है.




