बिज़नेस

HI-8663 Wheat Variety: गेहूं की सर्वाधिक उपज देने वाली वैरायटी, प्रति हेक्टेयर उत्पादन 95.32 क्विंटल

Wheat Farming Tips
x
HI-8663 Wheat Variety: रबी के मौसम में मध्यप्रदेश में सर्वाधिक उत्पादन होने वाली फसल गेहूं के लिए किसान अपनी योजना बनाने में जुटे हुए हैं।

HI-8663 Wheat Variety Yield, Sowing Time Cultivation And Uses: खरीफ का सीजन लगभग समाप्त होने की ओर है। खरीफ की फसलें भी घर आने लगी है। मूंग के खेत खाली हो रहे हैं किसान रबी की बोनी की तैयारी के लिए खेतों को तैयार कर रहा है। रबी के मौसम में मध्यप्रदेश में सर्वाधिक उत्पादन होने वाली फसल गेहूं के लिए किसान अपनी योजना बनाने में जुटे हुए हैं। क्योंकि मध्यप्रदेश में सर्वाधिक गेहूं का उत्पादन होता है। आज इसी क्रम में हम एक ऐसी गेहूं के बीज की वैरायटी (Wheat Variety) के बारे में बता रहे हैं जिसका उत्पादन प्रति हेक्टेयर 95.32 क्विंटल है।

सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाला गेहूं कौन सा है?

Sabse Adhik Utpadan Dene Wala Gehun koun sa hain?

गेहूं की वैरायटी

Highest Yielding Wheat Variety: जानकारी के अनुसार इस समय सर्वाधिक गेहूं का उत्पादन देने वाली वैरायटी में HI-8663 का नाम सबसे आगे चल रहा है। इसका प्रति हेक्टेयर 95.32 किंवटल का उत्पादन (Wheat variety HI 8663 Production) बताया गया है। कहा गया है कि एचआई-8663 जीनोटाइप विशेषज्ञता वाला उच्च गुणवत्ता और अधिक उत्पादकता वाला गेहूं का बीज है।

कई जगह है इस गेहूं का उपयोग

HI-8663 Wheat Nutrients And Uses: इस गेहूं में कई तरह के पोषक तत्व मिलते हैं। तभी तो इसकी डिमांड काफी ज्यादा बताई जा रही है। गेहूं से रोटी के साथ ही सूजी भी बनाई जाती है। पास्ता के लिए भी यह बहुत उपयुक्त है। इसमें के प्रोटीन और उच्च स्तर के पोषक तत्व पाये जाते हैं।

बोनी का सबसे बढ़िया समय

HI-8663 Buwai Ka Samay: गेहूं की बोनी के लिए नवम्बर का महीना सबसे उपयुक्त माना गया है। हलांकि इसे दिसम्बर के शुरूआती दिनों में भी बोया जाता हैं। लेकिन ज्यादा देर से बोनी करने पर उत्पादन प्रभावित होता है। यह कटाई के लिए अपेक्षाकृत जल्दी तैयार हो जाता है और गर्मी को भी आसानी से सह सकता है।

Next Story