बिज़नेस

MP Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल में आई भारी गिरावट, एमपी में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, यह हैं नए रेट

Sanjay Patel
29 April 2023 10:42 AM GMT
MP Petrol Diesel Price: क्रूड ऑयल में आई भारी गिरावट, एमपी में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम, यह हैं नए रेट
x
MP Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम में कुछ दिनों से गिरावट आ रही है। क्रूड ऑयल में आई गिरावट का असर पेट्रोल-डीजल के दामों पर भी पड़ा है।

MP Petrol Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम में कुछ दिनों से गिरावट आ रही है। 2.70 फीसदी की गिरावट के साथ डब्ल्यूटीआई 76.78 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रही है। जबकि ब्रेंट क्रूड में 1.49 फीसदी की गिरावट आई। आज यह 79.54 डॉलर प्रति बैरल कारोबार करते नजर आया। क्रूड ऑयल में आई गिरावट का असर पेट्रोल-डीजल के दामों पर भी पड़ा है। आज मध्यप्रदेश के कई जिलों में ईंधन के भाव में बदलाव नजर आया।

एमपी में पेट्रोल के दाम

तेल कंपनियों द्वारा आज पेट्रोल और डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। एमपी के रतलाम में पेट्रोल के दाम में 0.17 रुपए, श्योपुर में 0.48, शिवपुरी में 0.34, सिंगरौली में 0.48, इंदौर में 0.22, झाबुआ में 0.47, मंदसौर में 0.29, रायसेन में 0.41 रुपए, अलीराजपुर में 0.43, भोपाल में 0.10, और होशंगाबाद में 0.76 रुपए की बढ़ोत्तरी हुई है। जबकि धार में 0.40, छतरपुर में 0.42, बड़वानी में 0.62, अशोकनगर में 0.52, विदिशा में 0.72 रुपए, सिवनी में 0.85, नरसिंहपुर में 0.65 रुपए और जबलपुर में 0.28 रुपए पेट्रोल के दाम कम हो गए हैं।

एमपी में डीजल के दाम

एमपी के अशोक नगर में डीजल के दाम में 0.47 रुपए, अनूपपुर में 0.32 रुपए, आगर मालवा में 0.14 रुपए, डिंडौरी में 0.53, धार में 0.35 रुपए, बड़वानी में 0.57 रुपए, विदिशा में 0.65, सिवनी में 0.78, नरसिंहपुर में 0.58 और कटनी में 0.23 रुपए की कमी आई है। जबकि सिंगरौली में 0.44 रुपए, शिवपुरी में 0.31, श्योपुर में 0.44 रुपए, शहडोल में 0.25 रुपए, पन्ना में 0.70 रुपए, रायसेन में 0.38, रीवा में 0.25 रुपए, झाबुआ में 0.44, होशंगाबाद में 0.70 रुपए, अलीराजपुर में 0.39 रुपए और भोपाल में 0.09 रुपए डीजल के दाम बढ़ गए हैं।

एक लीटर पेट्रोल के दाम

मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल के अलग-अलग रेट हैं। आज जारी की गई रेट लिस्ट के अनुसार एमपी के रीवा में एक लीटर पेट्रोल के दाम 111.37 रुपए है। जबकि उज्जैन में एक लीटर पेट्रोल 109.00 रुपए, इंदौर में 108.87 रुपए, ग्वालियर में 108.58 रुपए, जबलपुर में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 108.52 रुपए है। वहीं भोपाल में एक लीटर पेट्रोल के भाव 108.75 रुपए है।

Next Story