बिज़नेस

Health Insurance Fraud: हेल्थ इंश्योरेंस वालों ने फ्रॉड किया है तो क्या करें

Health Insurance Fraud: हेल्थ इंश्योरेंस वालों ने फ्रॉड किया है तो क्या करें
x
Health Insurance Fraud: अगर आपके साथ जीवन बीमा कराने वाली कंपनी धोखाधड़ी की है तो इसके लिए आप IRDAI से इसकी शिकायत कर सकते हैं

Health Insurance Fraud: अगर आपके साथ किसी इंश्योरेंस कंपनी ने फ्रॉड किया है और आपको क्लेम देने में कंपनी आनाकानी कर रही है तो आप अपने हक़ के लिए IRDAI में इसकी शिकायत कर सकते हैं। बहुत से लोगों को मालूम नहीं होता है कि अगर कोई बीमा कंपनी किसी के साथ धोखाधड़ी करे तो क्या करना चाहिए, ऐसे ही परेशानियों को सुझाने के लिए अपन ने आपके लिए थोड़ा जानकारी जुटा कर लाए हैं। उम्मीद है कि आपको इससे मदद मिलेगी।

Insurance Scam होने पर क्या करें

Insurance Scam 2 प्रकार के होते हैं, या तो बीमा कंपनी फर्जीवाड़ा करती है या फिर बीमा धारक कुछ तिकड़म करता है। अगर कंपनी आपके साथ कोई बुद्धि खेलती है तो इसके लिए IRDAI मौजूद है, ऐसी परिस्थियों के लिए IRDAI ने कड़े नियम बनाए हैं, जिसके तहत कंपनियों को तय समय में शिकायत का समाधान करना होता है। कई बीमा कंपनी COVID-19 के लिए भी बीमा देती हैं, जिसमे इंश्योरेंस कंपंनी को लिख कर शिकायत की तारिख के साथ उसका जिक्र करना होता है, इसमें कम से कम 15 दिन का समय लगता है। अगर कंपनी इस मामले में कुछ नहीं करती है तो इसकी शिकायत बीमा नियामक यानी के IRDAI तक पहुंचाई जा सकती है।

पॉलिसी लेते वक़्त सब ठीक से पढ़ लेना चाहिए

पॉलिसी इंश्योरेंस कंपनी अगर क्लेम देने से मना करती है या अन्य कोई फर्जीवाड़ा करती है तो आप IRDAI में जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं। और अगर मामला ज़्यादा गंभीर है तो आप कंज्यूमर कोर्ट में औपचारिक तरीके से शिकायत दर्ज करा सकते हैं. पॉलिसी रिन्यू करते वक़्त किसी को पॉलिसी डिटेल जैसे बीमा रकम, क्लेम, संख्या, नो क्लेम बोनस आदि को पहले चेक कर लेना चाहिए, खरीददार होने के नाते यह आपका भी दायित्व बनता है कि पॉलिसी लेने से पहले आप उसकी पूरी जानकरी लेलें।


Next Story