बिज़नेस

Green Chilli Farming: घर बैठे हो सकते है मालामाल, 2 लाख रूपए लगाकर शुरू करे मिर्च की खेती, होने लगेगी 12 लाख तक की कमाई, जानें कैसे?

Green Chilli Farming: घर बैठे हो सकते है मालामाल, 2 लाख रूपए लगाकर शुरू करे मिर्च की खेती, होने लगेगी 12 लाख तक की कमाई, जानें कैसे?
x

Green Chilli Farming

मिर्च की खेती (Green Chilli Farming) कर आप घर बैठे लाखो रूपए कमा सकते है.

नई दिल्ली. अगर आप घर बैठे पैसा कमाना चाहते है तो आज हम आपको एक शानदार बिजनेस आइडिया (Business Idea) बताने जा रहे है. इस बिजनेस को आप बहुत ही कम पैसो में शुरू कर सकते है और घर बैठे लाखो की कमाई कर सकते है. हम जिस बिजनेस की बात कर रहे है वो है मिर्च की खेती (Green Chilli Farming) का बिजनेस.

इस बिजनेस से आप बहुत ज्यादा मुनाफा कमा सकते है. मिर्च की खेती से आप 2-3 लाख लगाकर 9 से 10 महीने में ही 12 लाख रुपये तक का मुनाफा (Earn Money Green Chilli Farming) कमा सकते हैं.

ऐसे करे खेती

मिर्च की खेती करने के लिए आपको सबसे पहले खाद डालना, सिंचाई करना, उर्वरक और कीटनाशक, हार्वेस्टिंग, मार्केटिंग सब करना होगा. इसमें आपको कम से कम 7 से 8 किलो मिर्च के बीज की जरूरत होगी.

मिर्च की खेती को आप एक हेक्टेयर की जमीन पर शुरू कर सकते हैं. मिर्च की खेती बेड़ बनाकर की जानी चाहिए. मिर्च की खेती के लिए अच्छी किस्म के हाइब्रिड बीज चुनने चाहिए. मिर्च के पौधों को 2-2 फुट की दूरी पर लगाना चाहिए और दो बेड़ के बीच में करीब 2-3 फुट की जगह रखनी चाहिए.


Next Story