बिज़नेस

Government Online Shopping Store: इस सरकारी शॉपिंग वेबसाइट से आप सामान खरीदकर हज़ारों रुपए की सेविंग कर लेंगे

Government Online Shopping Store: इस सरकारी शॉपिंग वेबसाइट से आप सामान खरीदकर हज़ारों रुपए की सेविंग कर लेंगे
x
Government Online Shopping Store: ऑनलाइन शॉपिंग के लिए आपको Flipkart, Myntra, Amazon जैसी इ कॉमर्स कंपनी मालूम होंगी, लेकिन भारत सरकार अपनी खुद की सरकारी इ कॉमर्स कंपनी भी संचालित करती है

Government Online Shopping Store: त्योहारों का सीजन आने वाला है तो आप अपने लिए ऑनलाइन शॉपिंग तो जरूर करने वाले हैं. कहां से Online Shopping करेंगे? Flipkart या फिर Amazon? और Myntra या फिर Snapdeal?. अगर हम आपसे कहें कि वही समान जो आप इन इ कॉमर्स कंपनियों से भारी डिस्काउंट में खरीदने वाले हैं उससे भी सस्ती कीमत में वही प्रोडक्ट सरकारी ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर में मिल जाए तो.. पैसों की भारी बचत हो जाएगी

सरकारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट?

Government Online Shopping Website: हां सरकारी ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर नाम की एक चीज़ भारत सरकार संचालित करती है. जहां वो हर सामान मिलता है जो Flipkart, Amazonऔर Myntra, Snapdeal में मिलता है. भारत सरकार की सरकारी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का नाम है Gem.

Gem क्या है

What Is Gem: Gem भारत सरकार द्वारा संचालित ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म है. जो अन्य इ कॉमर्स कंपनियों की तुलना में काफी सस्ते प्रोडक्ट्स बेचता है. Gem को भारत सरकार का इलेक्ट्रॉनिक्स और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी मंत्रालय यानी Meity संचालित करता है. Gem की शुरुआत 9 अगस्त 2016 से हुई थी. जहां आपको 150 तरह के प्रोडक्ट्स कम कीमत में मिल जाते हैं



क्या जेम में फ्लिपकार्ट, अमेज़न से ज़्यादा सस्ते प्रोडक्ट मिलते है

Is GeM more affordable than Flipkart, Amazon: बिलकुल मिलते हैं. LG के लैपटॉप का उदाहरण लें तो GeM में जो लैपटॉप 99,959 रुपए में मिल रहा है वही लैपटॉप अमेज़न और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन शॉपिंग स्टोर में 1,05,999 या 1,10,000 में मिल रहा. जैसे Intex का LED TV GeM में 34,999 रुपए में मिल रहा है और वही TV दूसरे वेबसाइट्स में 35,200 से 38,799 रुपए में मिलता है.

Gem में शॉपिंग करना उतना ही आसान है जितना बाकी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म में करना है. इतना ही नहीं आपको अगर प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है तो इसे रिप्लेस या रिटर्न करने में भी कोई दिक्कत नहीं होगी।

Next Story