बिज़नेस

खुशखबरी डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने शुरू की 24k सोने की SIP

खुशखबरी डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे ने शुरू की 24k सोने की SIP
x
PhonePe 24K gold SIP: अधिकतर लोग सोना (Gold) खरीद कर निवेश करना पसंद करते हैं। लेकिन महंगा होने के कारण पैसा जुटाना और खरीदना बड़ा मुश्किल हो गया लेकिन अब आम जनता के लिए खुशखबरी है।

PhonePe 24K gold SIP: अधिकतर लोग सोना (Gold) खरीद कर निवेश करना पसंद करते हैं। लेकिन महंगा होने के कारण पैसा जुटाना और खरीदना बड़ा मुश्किल हो गया लेकिन अब आम जनता के लिए खुशखबरी है। अब आप यूपीआई के जरिए आसानी से सोने की एसआईपी (Phonepe Gold sip) शुरू कर सकते हैं। जिसमें आप हर महीने निश्चित राशि का सोना खरीद सकते हैं और आपको अधिक पैसे की वजह कम पेमेंट में ही सोना प्राप्त होगा।

यूपीआई आधारित एसआईपी की स्कीम की शुरू

डिजिटल पेमेंट कंपनी फोनपे (Digital Payment Company Phonepe) यूपीआई आधारित सोने में निवेश करने के लिए एसआईपी स्कीम (SIP scheme to invest in UPI based gold) पेश की है। अब आप आसानी से 24 कैरेट का उत्तम सोना (24 Karat Gold) छोटी-छोटी कीमतों मैं खरीद सकेंगे। जिसके लिए आपको हर महीने एसआईपी के माध्यम से हर महीना छोटी रकम खरीदने में निवेश करनी होगी। यह सोना इंश्योर्ड बैंक ग्रेड लॉक्स में सुरक्षित रहेगा। डिजिटल बोर्ड (Digital Board) की पेशकश करने वाली फोनपे (Phonepe) कंपनी के अलावा क्रेडिट बी,पेटीएम, मोबिक्विक दिए है जो इस तरह की सुविधा दे रही हैं। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रोसेस के बारे में।

डिजिटल पेमेंट कंपनी ने फोन पर मात्र ₹100 में करें एसआईपी शुरू

यदि आप सोने में निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो आपको लगता होगा कि उसको खरीदने के लिए अधिक पैसों की आवश्यकता होगी।लेकिन अब आप फोन पर मात्र ₹100 से अपनी एसआईपी प्रारंभ कर सकते हैं। इससे यह होगा कि मौजूदा कीमत पर 100 रुपए के बराबर सोना आप के लॉकर में जमा कर दिया जाएगा।

ऐसे शुरू करें एसआईपी

इस स्कीम को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप फोनपे के बेस्ट विकल्प पर जाकर उसमें गोल्ड प्रोवाइडर चुनना होगा। उसके बाद यहां पर हर माह निवेश की जाने वाली धनराशि जमा करानी होगी। उसके बाद आप अपना यूपीआई पिन और आथेंटिकेट करना होगा।

जब चाहे सोना करें बिक्री

निवेश किए हुए सोने में आपका पूरा अधिकार होगा। जब चाहे आप सोने में निवेश की गई राशि को उपयोग में ले सकते हैं। एवं जरूरत होने पर वो धनराशि निकलवा सकते हैं। सोने की बिक्री आज की ताजा कीमतों पर ही की जाएगी। इससे होने वाला सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि छोटी-छोटी राशि जमा कर अपने सोने का कॉपर्स जमा कर सकते है।

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Ankit Pandey | रीवा रियासत

Web Stories, Content Creator, Publisher

    Next Story