बिज़नेस

Farming Business Tips: अपने खेत में लगवाएं यह पेड़, कुछ साल बाद बन सकते हैं करोड़पति

Farming Business Tips: अपने खेत में लगवाएं यह पेड़, कुछ साल बाद बन सकते हैं करोड़पति
x
अपने खेत में महोगनी का पेड़ (mahogany tree) लगाकर आप भी अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

जैसा कि आप जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है और यहां के अधिकांश जनता कृषि पर आधारित कामों को कर कर ही अपना जीवन यापन करती है अगर आप भी 1 साल के अंदर करोड़पति बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप अपने खेत में महोगनी लगाकर आप 1 साल के अंदर करोड़पति बन सकते हैं अब आपके मन मे सवाल आएगा कि आप किस प्रकार अपने खेतों में इस पौधे को लगाएंगे और सालों के अंदर करोड़पति बन जाएंगे अगर सब कुछ आना चाहते हैं तो हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस पोस्ट को आप आखिर तक पढ़े-

क्या है महोगनी का पेड़ (mahogany tree)?


Mahogany Tree: महोगनी की लकड़ी मजबूत और काफी लंबे समय तक उपयोग में लाई जाने वाली लकड़ी होती है. महोगनी की लकड़ी बाजार में काफी महंगी मिलती है. यह लकड़ी लाल और भूरे रंग की होती है. इस पर पानी का भी कोई असर नहीं पड़ता. यह पेड़ 50 डिग्री सेल्सियस तक तापमान को सहने की क्षमता रखता है और जल न भी हो तब भी यह लगातार बढ़ता ही जाता

महोगनी का उपयोग अनेकों प्रकार की बीमारियों को ठीक करने में क्या जाता है


● कैंसर, ब्लडप्रेशर,

● अस्थमा, सर्दी और मधुमेह

● इसके अलावा दवाई बनाने में भी इसका इस्तेमाल होता है

आमदनी कितनी होगी


अगर एक एकड़ जमीन में महोगनी के 100 से ज्यादा पेड़ लगाते हैं तो आप महज 12 साल में करोड़पति बन सकता है. एक बीघा में इसे लगाने की लागत 40-50 हजार रुपये आती है. महोगनी का एक पेड़ 20 से 30 हज़ार का बिकता है. ऐसे में आप अपने खेत में बड़े स्तर पर इसकी खेती कर करोड़ रुपये कमा सकते हैं. न सिर्फ इसकी कीमत ज्यादा है, बल्कि इस पेड़ में औषधीय गुण भी हैं किसके द्वारा भी आप अतिरिक्त पैसे कमा सकते हैं I

Next Story