बिज़नेस

Bike Insurance: करवाएं बाइक इंश्योरेंस मिल सकता है 15 लाख का मुआवजा और भी मुफ़्त में कई सुविधाएं

Get bike insurance you can get compensation of 15 lakhs and many more facilities for free
x
Bike Insurance: आइये जानते हैं बाइक इंश्योरेंस से जुडी हर जानकारियां।

Bike Insurance Benefits: बाइक इंश्योरेंस (Bike Insurance) कराने से पहले आपको इतना पता होना चाहिए कि इसमें कौन कौन सी सुविधाएं मिलती है? चाहे आप अपनी बाइक का इंश्योरेंस कराने जा रहे हो या फिर स्कूटी का, इसमें मिलने वाली सुविधाओं के बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए क्योंकि हर बाइक इंश्योरेंस (Bike Insuarnce) में बहुत सी सुविधाये मुफ़्त में दी जाती है जिसका बहुत से लोगों को नहीं पता होता, जैसे कि कॉम्प्रीहेंसिव इंश्योरेंस (comprehensive insurance), ओन डैमेज इंश्योरेंस (damage insurance), 15 लाख का पर्सनल एक्सिडेंट कवर और पर्सनल एक्सिडेंट फॉर ओनर ड्राइवर (personal accident for owner driver)

बाइक इंश्योरेंस के प्रकार (Types of Bike Insurance)

बाइक इंश्योरेंस दो तरह के होते हैं-

• पहला है थर्ड पार्टी लायबलिटी इंश्योरेंस (Third Party Liability Insurance): इसे टीपी इंश्योरेंस भी कहा जाता है। इसके अंतर्गत जब किसी दूसरी गाड़ी को नुकसान होता है तो इसके अंतर्गत कवर मिलता है। इसे लेना सबके लिए जरूरी होता है बरना ट्रैफिक पुलिस द्वारा चालान काटा जा सकता है।

• दूसरा है ओन डैमेज इंश्योरेंस (own damage insurance): जिसका मतलब है जब इंश्योरेंस धारक की खुद की गाड़ी में डैमेज होता है तो ये ओन डैमेज इंश्योरेंस के अंतर्गत आता हैं. इसके अंतर्गत आता है गाड़ी का चोरी होना भी आता है जिसमें पैसा दिया जाता है इंश्योरेंस कंपनी द्वारा.

15 लाख का मिलता है एक्सिडेंटल कवर

बहुत कम लोगों को पता होगा कि थर्ड पार्टी इंश्योरेंस (third party insurance) में 'पर्सनल एक्सिडेंट कवर फॉर ओनर ड्राइवर' (Personal accident cover for owner driver) का एक सेक्शन भी होता है, जिसके तहत यदि किसी बाइक चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस और वैलिड रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट है और अगर किसी अनचाही दुर्घटना में उसकी मौत हो जाती है तो बीमा कंपनी बाइकधारक के लिए 15 लाख रुपये का कवरेज देती हैं. नियम फॉलो करके वाहन मालिक के घरेवालों को यह राशि मिल सकती हैं.

Next Story