बिज़नेस

Foreign Brands Owned By Indian Businessmen: ऐसे विदेशी ब्रांड्स जिनके मालिक इंडियन हैं

Foreign Brands Owned By Indian Businessmen: ऐसे विदेशी ब्रांड्स जिनके मालिक इंडियन हैं
x
Foreign Brands Owned By Indian: चाहे Jaguar हो या Range Rover इन विदेशी कंपनियों के मालिक तो हिंदुस्तानी ही हैं

Foreign Brands Owned By Indian Businessmen: जैगुआर (Jaguar) और रेंज रोवर (Range Rover) जैसी महंगी कार बनाने वाली विदेशी कंपनियों के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन क्या आप ये जानते थे कि इन दोनों कंपनियों के असली मालिक भारतीय हैं? इसी तरह कई सारे लक्सरी विदेशी ब्रांड्स हैं जिन्हे हम समझते हैं कि वह विदेशी हैं लेकिन उनके मालिक हिंदुस्तानी ही हैं. ना सिर्फ Range Rover और Jaguar बल्कि ऐसे तमाम ब्रांड्स हैं जिनकी कमान इंडियन बिजनेसमैन के हाथों में हैं.

तो चलिए जानते हैं ऐसे विदेशी ब्रांड्स के बारे में जिनके मालिक भारतीय हैं

मैंडरेन ओरिएंटल न्यू यॉर्क का मालिक


Owner Of Mandarin Oriental New York: अमेरिका के न्यूयोर्क में मौजूद एप्पल के सबसे बड़े होटल का मालिक एक भारतीय हैं. और वो हैं भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani). Mandarin Oriental New York में रिलायंस इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट एन्ड होल्डिंग्स (RIIHL) Mandarin Oriental New York के 74.4% के स्टेक होल्डर हैं. और इसके 100% स्टेक लेने की तैयारी है.

रेंज रोवर कंपनी का मालिक


Owner Of Range Rover: ब्रिटेन की सबसे बड़ी लक्सरी कार बनाने वाली कंपनी Range Rover की मैन्युफैक्चरिंग ब्राजील, चीन, UK और स्लोवाकिया के साथ भारत में होती है। 1970 में British Layland कंपनी ने Range Rover नाम की कंपनी बनाई थी. और 2008 के बाद इसे रतन टाटा (Ratan Tata) ने खरीद लिया था.

रॉयल एनफील्ड का मालिक कौन है


Owner Of Royal Enfield: 1901 में रॉयल एनफील्ड कंपनी की शुरुआत हुई थी. जिसके बाद इस कंपनी को ऐचेर मोटर्स लिमिटेड (Eicher Motors Limited) ने खरीद लिय था जो कि एक भारतीय कंपनी है. भारत में रॉयल एनफील्ड का प्रोडक्शन चेन्नई में होता है

जैगुआर कंपनी के मालिक


Owner Of Jaguar: रेंज रोवर के साथ जैगुआर कंपनी के मालिक भी रतन टाटा हैं. ब्रिटेन की कंपनी से रतन टाटा ने रेंज रोवर के साथ जैगुआर को भी खरीद लिया था

हमलेस का मालिक


Owner Of Hamleys: ब्रिटेन के फेमस रटेल शॉप फ्रैंनचासी के असली मालिक मुकेश अंबानी हैं. 2019 में रिलायंस ने Hamleys को खरीद लिया था.

रेनबैक्सी के मालिक


Owner Of Ranbaxy: 1973 से संचालित दवाई बनाने वाली कंपनी रेनबैक्सी के मालिक दो बार बदले, पहले यह जापानी फार्मासूटिकल कंपनी थी और अब सन फार्मा (Sun Pharma) ने 2014 में इसे पूरी तरह खरीद लिया था


Next Story