बिज़नेस

Forbes Real Time Billionaires List : मॉडर्न लग्जरी फैशन इंडस्ट्री के गॉडफादर बर्नार्ड अरनॉल्ट बनें दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जेफ बेजोस और एलन मस्क को पीछे छोड़ा

Rewa Riyasat News
7 Aug 2021 1:31 AM GMT
Forbes Real Time Billionaires List : मॉडर्न लग्जरी फैशन इंडस्ट्री के गॉडफादर बर्नार्ड अरनॉल्ट बनें दुनिया के सबसे अमीर शख्स, जेफ बेजोस और एलन मस्क को पीछे छोड़ा
x

Jeff Bezos, bernard arnault and Elon Musk

फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट जारी हुई है. इस लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर शख्स में मॉडर्न लग्जरी फैशन इंडस्ट्री के गॉडफादर कहलाने वाले बर्नार्ड अरनॉल्ट को पहला स्थान दिया गया है.

Forbes Real Time Billionaires List : 6 अगस्त को फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट जारी हुई है. इस लिस्ट में दुनिया के सबसे अमीर शख्स में मॉडर्न लग्जरी फैशन इंडस्ट्री के गॉडफादर कहलाने वाले बर्नार्ड अरनॉल्ट को पहला स्थान दिया गया है.199 अरब डॉलर (14.7 लाख करोड़ रूपए) की नेटवर्थ के साथ Louis Vuitton ग्रुप फाउंडर, चेयरमैन Bernard Arnault दुनिया के सबसे अमीर शख्स हो गए हैं. उन्होंने जेफ बेजोस और एलन मस्क को पीछे छोड़ दिया है.

कौन हैं बर्नार्ड अरनॉल्ट

6 फुट कद वाले 72 वर्षीय बर्नार्ड अरनॉल्ट को मॉडर्न लग्जरी फैशन इंडस्ट्री का गॉडफादर भी कहा जाता है. ये दुनिया के सबसे बड़े फैशन ग्रुप लुई वितॉ मोएट हेनेसी (LVMH) के फाउंडर, चेयरमैन और सबसे बड़े शेयरहोल्डर हैं. इस वक्त अरनॉल्ट की कुल नेटवर्थ 199 अरब डॉलर यानी करीब 14.7 लाख करोड़ रुपए है.

Louis Vuitton के बारे में समझिये

बर्नार्ड अर्नाल्ट का ग्रुप लुई वितॉ (Louis Vuitton) मार्केट कैप के लिहाज अपने नजदीकी कंपटीटर केरिंग से करीब चार गुना ज्यादा बड़ा है. लुई वितॉ की मार्केट कैप (Market cap of Louis Vuitton) 30 लाख करोड़ रुपए है. वहीं उनके नजदीकी कंपटीटर केरिंग की मार्केट कैप 8.45 लाख करोड़ रुपए है. लुई वितॉ ग्रुप के पास फैशन, वॉचेज, ज्वेलरी, रिटेल, वाइन, ब्यूटी और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में 75 से ज्यादा लग्जरी ब्रांड हैं.



कैसे खड़ा किया इतना बड़ा फैशन साम्राज्य?

1985 में फ्रांस की सरकार एक दिवालिया टेक्सटाइल कंपनी बुसॉक की नीलामी कर रही थी. बर्नार्ड अरनॉल्ट ने इसे खरीद लिया. उन्होंने बुसॉक के 9 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया, जिसके बाद उनका निकनेम 'द टर्मिनेटर' पड़ा. इसके बाद उन्होंने कंपनी की सारी संपत्ति बेच दी सिवाय डियोर ब्रांड और एक डिपार्टमेंटल स्टोर के. बर्नार्ड अरनॉल्ट ने सिर्फ फैशल सेगमेंट पर फोकस किया और 1987 तक कंपनी दोबारा मुनाफे में आ गई.

1988 में बर्नार्ड अरनॉल्ट ने लुई वितॉ ग्रुप में कुछ शेयर खरीदे. एक साल में लुई वितॉ के 43% शेयर पर उनका कब्जा हो गया. 13 जनवरी 1989 को वो लुई वितॉ के निर्विरोध चेयरमैन चुने गए. इसके बाद बर्नार्ड अरनॉल्ट ने अपने बिजनेस का विस्तार और ब्रांड्स का अधिग्रहण करना शुरू किया. पिछले 10 साल में उनकी नेटवर्थ में करीब 500% की बढ़ोतरी हुई है.

Next Story